News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ग्रामीण युवा केन्द्र दतिया में कुछ यूं मना अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
खेलपथ संवाद
दतिया। खेलों को पूरी तरह समर्पित संजय रावत हर लम्हे को यादगार बना देते हैं। आज उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भी निराले अंदाज में मनाया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ग्रामीण युवा केंद्र विकासखंड दतिया ने खिलाड़ी बच्चों के साथ योगाभ्यास कर योग दिवस मनाया।
यह आयोजन भांडेर रोड स्थित परशुराम मंदिर में किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण युवा समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण विभाग संजय रावत ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों को योग दिवस के बारे में विस्तार से बताते हुए प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि योग से खिलाड़ियों का मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है। हम सभी को प्रतिदिन एक घंटा योग करना चाहिए। भारतीय योग पद्धति को पूरे विश्व ने अपनाया है और इस पद्धति से ही स्वास्थ्य लाभ भी ले रहे हैं इसलिए हम सभी को अपनी योग पद्धति का पूरा पूरा लाभ लेना चाहिए। इस अवसर पर कबड्डी प्रशिक्षक सुनील सिंह कुशवाह, खेल प्रशिक्षक आनंद सिंह दांगी, आर्यन शर्मा, राधे पबिया आदि की उपस्थिती सराहनीय रही।