News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
हमारे पास बेहतरीन संयोजन, युवा खिलाड़ियों में गजब की प्रतिभा बेंगलुरु। हरमनप्रीत कौर काफी समय से भारत की महिला टी20 टीम की कप्तान रही हैं, उनका मानना है कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज हमेशा एक चुनौती थी। इसलिए यह टीम के गठन के लिए शानदार मौका होगा। सभी प्रारूपों में एक कप्तान होने से टीम को मदद मिलेगी। हमारे पास बेहतरीन संयोजन और युवा खिलाड़ियों में गजब की प्रतिभा होने से सबकुछ सही होगा। उन्होंने कहा, 'मैं लम्बे समय से टी-20 टीम का नेतृत्व कर रही हूं और अब इस बार मुझे वनडे टीम की भी कप्तानी करने का मौका मिल रहा है। मुझे लगता है कि चीजें आसान होंगी क्योंकि जब दो अलग-अलग कप्तान होते थे, तो कभी-कभी चीजें आसान नहीं होती थीं क्योंकि हम दोनों के विचार अलग थे। अब, मेरे लिए उन्हें यह बताना आसान है कि मैं उनसे क्या उम्मीद कर रही हूं और मेरे और मेरे साथियों के लिए भी चीजें बहुत आसान हो जाएंगी। बता दें कि अनुभवी मिताली राज और झूलन गोस्वामी की गैरमौजूदगी में कप्तान हरमनप्रीत कौर श्रीलंका दौरे पर जा रही हैं। उन्होंने कहा कि भारत की सबसे सफल महिला बल्लेबाज मिताली ने हाल ही संन्यास की घोषणा की है, जबकि तेज गेंदबाज झूलन का टीम में सेलेक्शन नहीं हुआ है। हम अपनी टीम पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हमारे पास बेहतरीन संयोजन हैं। हम पहली बार सीनियर खिलाड़ियों के बिना जा रहे हैं। ऐसे में यह हमारे लिए नई शुरुआत करने के नजरिये से एक अच्छा दौरा है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए आगे कहा कि उन्हें वनडे टीम की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने हमेशा से टीम में युवा खिलाड़ियों को अवसर देने पर जोर दिया है। वह ऐसे युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगी, जो अच्छा क्षेत्ररक्षण कर सकें और 10 ओवर की गेंदबाजी में लगातार विकेट निकालने की कोशिश में रहें। उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास एक दृष्टिकोण है जिसके चलते वह छोटी-छोटी चीजें करने की कोशिश कर रहे हैं।