News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पेशेवर करिअर की पहली हार नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाज एनटी लालबियाक्किमा यहां डब्ल्यूबीसी एशियाई मुक्केबाजी परिषद के महाद्वीपीय लाइट फ्लाइवेट खिताबी मुकाबले में फिलिपींस के जैसन वायसन से हार गए। विश्व में 47वें स्थान पर काबिज वायसन ने शनिवार रात दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में 10 राउंड के मुकाबले में जजों के सर्वसम्मत फैसले में जीत दर्ज की। लालबियाक्किमा के पेशेवर करिअर की पहली हार है। तीनों जज ने 97-94, 97-93 और 96-94 के साथ वायसन के पक्ष में फैसला दिया। मिजोरम के रहने वाले लालबियाक्किमा को अपने छोटे कद का नुकसान हुआ। उन्होंने अपने दाहिने हाथ के मुक्कों से इसकी भरपाई करने की कोशिश की लेकिन वह वायसन को लंबे कद का फायदा उठाने से नहीं रोक पाए।