News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एफआईएच प्रो-लीग रोटरडम। गुरजीत कौर के दो गोल से भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एफआईएच प्रो लीग के ‘डबल लेग' मुकाबले के पहले मैच में निर्धारित समय में 3-3 के स्कोर के बाद शूटआउट में ओलम्पिक रजत पदक विजेता अर्जेंटीना को 2-1 से हराकर उलटफेर किया। गुरजीत (37वें और 51वें मिनट) ने दो पेनल्टी कॉर्नर से और लालरेमसियामी ने चौथे मिनट में मैदानी गोल किया। अर्जेंटीना के लिये ऑगस्टिना गोर्जेलानी ने 22वें, 37वें और 45वें मिनट में हैट्रिक करके मैच को शूटआउट तक पहुंचाया। शूटआउट में नेहा गोयल और सोनिका ने भारत के लिये गोल किये। पुरुष टीम हारी : भारतीय पुरुष हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग में नीदरलैंड से हार गयी। नियमित समय में मैच 2-2 की बराबरी पर छूटने के बाद शूटआउट में उसे 1-4 से हार का सामना करना पड़ा।