News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अपने घर में 94 साल में मिली सबसे करारी हार इंग्लिश प्रशंसकों ने खोया आपा वॉल्वरहैम्पटन। इंग्लैंड को नेशंस लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में हंगरी से 4-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा। यह उसकी 1928 के बाद घरेलू धरती पर सबसे बुरी हार है। पिछले साल यूरोपीय चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने वाले इंग्लैंड को हंगरी के हाथों करारी हार के बाद अपने प्रशंसकों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। हंगरी ने रोलैंड सलाई के गोल से 16वें मिनट में बढ़त बनाई। इसके बाद सलाई ने 70वें मिनट में स्कोर 2-0 कर दिया। जसोल्ट नागी ने 10 मिनट बाद (80वें मिनट) तीसरा गोल दाग दिया। मैच में 3-0 की बढ़त लेने के बाद आखिरी मिनट से पहले (89वें मिनट) डेनियल गाजदैग ने चौथा गोल कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। यह इंग्लैंड की 94 साल पहले स्कॉटलैंड के हाथों 5-1 से हार के बाद घरेलू धरती पर सबसे बड़ी हार है। वहीं हार से निराश इंग्लैंड के समर्थक स्टेडियम में हंगामा करने लगे। बाद में पुलिस को बुलाना पड़ा। जर्मनी ने इटली को 5-2 से हराया उधर, यूरोपीय चैंपियन इटली के लिए भी यह अच्छा दिन नहीं रहा और उसे जर्मनी ने 5-2 से हरा दिया। इटली अभी विश्व कप में जगह बनाने से चूकने से उबरा भी नहीं है। ऐसे में जर्मनी से उसे करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। मैच में जर्मनी एक समय 5-0 से आगे था जिसके बाद इटली ने दो गोल करके हार का अंतर कुछ कम किया।