News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
लगातार दूसरी बार एएफसी एशिया कप में बनाई जगह खेलपथ संवाद नई दिल्ली। भारतीय टीम को मंगलवार को एशिया कप क्वालीफायर में खेले जाने वाले हांगकांग के खिलाफ मुकाबले से पहले खुशी की खबर मिली। टीम को फिलीपींस पर फिलिस्तीन को मिली बड़ी जीत का फायदा हुआ और वह एएफसी एशिया कप 2023 के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब हुई। इस मुकाबले के नतीजे पर भारत की नजर थी। यहां फिलीपींस की टीम को फिलिस्तीन के खिलाफ 0-4 की एकतरफा हार मिली। भारतीय फुटबाल टीम मंगलवार को कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में एएफसी एशियन कप का अपना तीसरा व आखिरी क्वालीफायर मैच उतरी। हांगकांग के खिलाफ भारतीय टीम का इरादा जीत की हैटट्रिक हासिल करने का है। पहले मैच में टीम ने कंबोडिया तो दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान पर जीत दर्ज की थी। भारत ने पहले क्वालीफायर में कंबोडिया को 2-0 और दूसरे में अफगानिस्तान को 2-1 गोल से हराया था। ऐसा पहली बार हुआ जब भारतीय टीम ने एशिया कप के लिए लगातार दूसरी बार क्वालीफाई किया है। टीम ने अब तक जितनी भी बार इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफायर मुकाबले खेले उसे ऐसी कामयाबी हासिल नहीं हुई थी। साल 2019 में जब भारतीय टीम ने एशिया कप में खेला था तो 3 में से 2 ग्रुप मैच में उसे हार मिली थी और वह आखिरी पायदान पर रही थी।