News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
लांगजम्पर कर्नाटक की बी. ऐश्वर्या ने भी कटाया टिकट खेलपथ संवाद चेन्नई। उत्तर प्रदेश की राष्ट्रीय रिकॉर्डधारक अनु रानी ने राष्ट्रीय अंतरराज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिलाओं की भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसके साथ ही उन्होंने इस साल बर्मिघम में होने वाले कॉमनवेल्थ खेलों के लिए क्वालीफाई किया। अनु रानी ने 60.97 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास से स्वर्ण पदक जीता जो कॉमनवेल्थ खेलों के 59.50 मीटर के क्वालीफाइंग मानक से ऊपर था। कर्नाटक की बी. ऐश्वर्या ने लम्बीकूद के क्वालीफिकेशन दौर में 6.73 मीटर की शानदार कूद लगाई जो किसी भारतीय महिला खिलाड़ी का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास है। इस तरह ऐश्वर्या ने अपने 6.52 मीटर के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में सुधार किया जो उन्होंने पिछले साल राष्ट्रीय ओपन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर बनाया था। ऐश्वर्या ने भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) द्वारा तय किए गए कॉमनवेल्थ खेलों के क्वालीफाइंग मानक 6.50 मीटर से काफी बेहतर प्रदर्शन किया। एक अन्य हैरानी भरे नतीजे में राष्ट्रीय रिकार्डधारी ज्योति याराजी महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ फाइनल में गिरने के कारण रेस खत्म नहीं कर सकीं। तमिलनाडु की सी. कनिमोई ने 13.62 सेकेंड से रेस जीती जो एएफआई के क्वालीफाइंग मानक 13.11 सेकेंड से बाहर था। पुरुषों की 110 मीटर बाधा दौड़ में राष्ट्रीय रिकार्डधारी सिद्धांत थिंगाल्या ने 13.93 सेकेंड के समय से जीत दर्ज की। एशियाई रिकार्डधारी तेजिंदर पाल सिंह तूर ने उम्मीदों के अनुरूप पुरुष गोला फेंक में 20.34 मीटर के प्रयास से स्वर्ण पदक जीता जो एएफआई के क्वालीफाइंग मानक 20.50 मीटर से कम था।