News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
प्रतियोगिता जीत 37 करोड़ की इनामी राशि पर किया कब्जा लंदन। पूर्व मास्टर्स चैम्पियन चार्ल श्वार्टजेल ने गोल्फ इतिहास में सबसे अधिक इनामी राशि वाला टूर्नामेंट जीतकर 47.50 लाख अमेरिकी डॉलर अपनी जेब में डाले। श्वार्टजेल ने पहले लिव आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट में एक शॉट से जीत दर्ज की और व्यक्तिगत वर्ग में 40 लाख डॉलर की मोटी धनराशि अपने नाम की। श्वार्टजेल को चार सदस्यों की स्टिंगर टीम के शीर्ष पर रहने के लिए 750,000 डॉलर की धनराशि भी मिली। श्वार्टजेल ने पिछले चार वर्षों में जितनी कमाई की थी उससे अधिक धनराशि वह केवल तीन दिन में कमा गए। उन्होंने बाद में कहा, ‘मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि गोल्फ में मैं कभी इतनी बड़ी धनराशि हासिल करूंगा।’