News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नार्थ जोन पुरुष बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता यूपी ने हिमाचल के अरमानों पर पानी फेरा खेलपथ संवाद कानपुर। 10 से 12 जून तक पंजाब के जालंधर शहर में आयोजित नार्थ जोन पुरुष बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के पुरुष खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हिमाचल प्रदेश को हराकर कांस्य पदक हासिल किया। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम ने क्वालीफाइंग मुकाबले में हरियाणा तथा सेमीफाइनल में चंडीगढ़ को पराजित किया। टीम ने तीसरे स्थान के मुकाबले में हिमाचल के अरमानों पर पानी फेरा। उत्तर प्रदेश की टीम ने वैभव दीक्षित की कप्तानी मे शानदार प्रदर्शन किया। टीम के सदस्य ज़ीशान सिद्दीकी, शैलेश कुमार,अभिनव सिंह, प्रियांशु सिंह, प्रदीप करण गुप्ता, अभिषेक सत्यम आदि ने भी टीम को विजयश्री दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम कोच उपेंद्र मिश्रा और मैनेजर अतुल सिंह ने टीम के अच्छा प्रदर्शन करने पर उत्तर प्रदेश बाल बैडमिंटन संघ के महासचिव कौशल कुमार दीक्षित, अध्यक्ष योगराज मिश्रा व संघ के अन्य सदस्यों को बधाई दी।