News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
हॉकी बेटियों ने दिलाया सोना खेलपथ संवाद पंचकूला। खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में हरियाणा सबसे अधिक गोल्ड मेडल के साथ पदक तालिका में टॉप पर बना हुआ है। शुक्रवार का दिन भी हरियाणा के लिए स्वर्णिम रहा जब हॉकी और जूडो में खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल झटके। खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में हरियाणा ने पदकों का शतक लगा दिया है, जिसकी बदौलत वह पदक तालिका में पहले नम्बर पर बना हुआ है।
आज विभिन्न प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही शाम तक हरियाणा के खाते में कुल 36 गोल्ड सहित 102 पदक आ चुके हैं, जिसमें 30 सिल्वर और 36 कांस्य पदक शामिल हैं। पंचकूला के ताऊ देवीलाल खेल परिसर में आज गर्ल्स हॉकी का फाइनल मैच हरियाणा और उड़ीसा के बीच खेला गया, जिसमें हरियाणा की छोरियों ने उड़ीसा को 4-1 से हराकर एकतरफा जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल जीता। मैच के पहले क्वार्टर की शुरुआत में ही हरियाणा की टीम की खिलाड़ी ने पहला गोल कर दिया और इसके बाद एक और गोल करके दो गोल के साथ मैच में अपनी बढ़त बना ली। तीसरे क्वार्टर को खत्म होने में जब 35 सेकंड बाकी थे तब उड़ीसा की खिलाड़ी ने एक गोल कर मैच को रोमांचकारी बना दिया। चौथे क्वार्टर में हरियाणा ने दो और गोल कर मैच को एकतरफा बना दिया और अंतत: उड़ीसा को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। शुक्रवार को पंचकूला के रेडबिशप हॉल में चल रहे जूडो के 55 किलोग्राम भार वर्ग मैच में हरियाणा के अनिल ने छत्तीसगढ़ के प्रतिद्वंद्वी हिमांशु को हराकर गोल्ड मेडल जीता। इसी प्रकार, लड़कियों के 44 किलोग्राम भार वर्ग के जूडो के मुकाबले में हरियाणा की सिमरन ने रजत पदक हासिल किया। महिला हॉकी में भी गोल्ड हरियाणा ने आज खेलो इंडिया यूथ गेम्स में लडकियों के हॉकी मैच में जबरदस्त जीत के साथ गोल्ड अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की। आज हरियाणा की हॉकी खिलाड़ियों ने उडीसा की टीम पर 4-1 से शानदार जीत दर्ज की। गोल्ड जीतने के बाद जब हरियाणा की हॉकी टीम की कैप्टन सोनम ने कहा कि हम गोल्ड को किसी भी कीमत पर राज्य से बाहर जाने नहीं देना चाहते थे। तैराकी में हर्ष ने जीता गोल्ड अम्बाला के वॉर हीरोज मेमोरियल स्टेडियम में तैराकी मुकाबले में हरियाणा के हर्ष सरोहा ने स्वर्ण पदक जीत कर राज्य की झोली में एक और गोल्ड मेडल डाला। उल्लेखनीय है कि हर्ष सरोहा ने खेलो इंडिया यूथ गेम 2021 के दौरान ही तैराकी की एक अन्य प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जीता है।