News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
राष्ट्रमंडल खेलों में खेलने पर सस्पेंस नयी दिल्ली। अनुभवी भारतीय मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को पैर में चोट लगने के बाद शुक्रवार को राष्ट्रमंडल खेलों के 48 किलोग्राम के ट्रायल के बीच में ही हटने के लिए मजबूर होना पड़ा। छह बार की विश्व चैम्पियन 48 किलोग्राम सेमीफाइनल के पहले दौर में चोटिल हो गयी थी। उनके हटने से हरियाणा की नीतू ने यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में राष्ट्रमंडल खेलों के ट्रायल के फाइनल में प्रवेश किया। पिछले राष्ट्रमंडल खेलों (2018) की स्वर्ण पदक विजेता मैरीकॉम बाउट के पहले ही दौर में रिंग में गिर गयीं। 39 साल की इस खिलाड़ी ने उठकर प्रतिस्पर्धा करने की कोशिश की लेकिन एक-दो मुक्का लगने के बाद उनका संतुलन बिगड़ गया और वह बायां पैर पकड़ कर बैठ गयी। उन्हें इसके बाद रिंग से बाहर जाना पड़ा और रेफरी ने नीतू को विजेता घोषित कर दिया। सबसे सफल भारतीय मुक्केबाज ने अगले महीने बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों पर ध्यान देने के लिए विश्व चैम्पियनशिप और एशियाई खेलों से नाम वापस ले लिया था।