News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अश्विन को पीछे छोड़ने का मौका नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच रविवार को कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारत के लेग स्पिनर चहल टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं। चहल ने अब तक आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल मिलाकर 274 विकेट लिए हैं। वो तीन विकेट लेते ही टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। चहल इस मामले में रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ेंगे। अश्विन मौजूदा समय में इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 282 मैचों में 276 विकेट लिए हैं, जबकि चहल ने 242 मैचों में 274 विकेट निकाले हैं। चहल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने 54 मैचों में 68 विकेट लिए हैं। इस मामले में जसप्रीत बुमराह दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने भारत के लिए टी20 में 67 विकेट लिए हैं। चहल के लिए शानदार रहा आईपीएल 2022 आईपीएल 2022 में युजवेन्द्र चहल का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। उन्होंने 17 मैचों में 27 विकेट झटके और पर्पल कैप अपने नाम की। एक मैच में उन्होंने पांच विकेट झटके और एक हैट्रिक भी ली। इस शानदार प्रदर्शन के बाद चहल की भारतीय टीम में वापसी हुई। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में चहल कुछ खास नहीं कर पाए। उनके नाम कोई विकेट नहीं रहा। उन्होंने 12 के इकोनॉमी रेट से रन लुटाए। उनके 2.1 ओवर में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 26 रन बटोरे। पहला मैच सात विकेट से हारी टीम इंडिया दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 211 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने तीन विकेट गंवाकर 19.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। डेविड मिलर ने 64 और रसी वान डर डुसेन ने 75 रनों की नाबाद पारी खेली। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 131 रन जोड़े।