News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
न्यूजीलैंड ने पहले दिन 300 से ज्यादा रन बनाए नॉटिंघम। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला नॉटिंघम में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन शुक्रवार (10 जून) को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने चार विकेट पर 318 रन बना लिए हैं। डैरेल मिशेल और टॉम ब्लंडेल नाबाद हैं। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 149 रनों की साझेदारी कर ली है। मिशेल 147 गेंद पर 81 और ब्लंडेल 136 गेंद पर 67 रन बनाकर नाबाद हैं। 169 रन पर चार विकेट गंवा देने के बाद ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड की टीम बिखर जाएगी, लेकिन ब्लंडेल और मिशेल ने एक बार फिर से टीम को संभाल लिया। दोनों ने पिछले टेस्ट की दूसरी पारी में भी मुश्किल समय में टीम के लिए 195 रन की साझेदारी की थी। इंग्लैंड ने पहले दिन चार कैच टपकाए। इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। न्यूजीलैंड ने पहले ही दिन 300 से ज्यादा रन बना लिए। न्यूजीलैंड की पारी की बात करें तो उसे पहला झटका बेन स्टोक्स ने दिया। उन्होंने विल यंग को आउट किया। यंग अर्धशतक लगाने से चूक गए। वो 47 रन बनाकर स्लिप में जैक क्रॉली को कैच थमा बैठे। यंग ने पहले विकेट के लिए टॉम लाथम के साथ 84 रनों की साझेदारी की। यंग के बाद अगले ही ओवर में जेम्स एंडरसन ने न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम को आउट कर दिया। लाथम 60 गेंद पर 26 रन बनाकर मैटी पॉट्स को कैच थमा बैठे। न्यूजीलैंड को तीसरा झटका बेन स्टोक्स ने दिया। उन्होंने डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स के बीच हुई 77 रन की साझेदारी को तोड़ा। निकोल्स 52 गेंद पर 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके लगाए। स्टोक्स की गेंद पर विकेटकीपर बेन फॉक्स ने उनका कैच लिया। स्टोक्स के बाद जेम्स एंडरसन ने टीम को चौथी सफलता दिलाई। उन्होंने कॉनवे को फॉक्स के हाथों कैच कराया। कॉनवे 62 गेंद पर 46 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने सात चौके लगाए। न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन कोरोना संक्रमित हैं। वो इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह टॉम लाथम ने टीम की कमान संभाली है। बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल की जगह तेज गेंदबाज मैट हैनरी, ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम की जगह माइकल ब्रैसवेल और विलियमसन की जगह हेनरी निकोल्स को टीम में शामिल किया गया है।