News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
इनामी राशि 393 करोड़ रुपये हुई जानें चैम्पियन को कितने मिलेंगे लंदन। टेनिस खिलाड़ियों को इंग्लैंड से एक खुशखबरी मिली है। साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विम्बलडन के आयोजकों ने इस बार प्राइज मनी में बढ़ोतरी करने का फैसला किया। इस बार कुल प्राइज मनी 40.3 मिलियन पाउंड (करीब 393 करोड़ रुपये) होगी। पिछले साल यह 35 मिलियन पाउंड (करीब (341 करोड़ रुपये) थी। विम्बलडन ओपन की शुरुआत 27 जून को होगी। 10 जुलाई तक यह टूर्नामेंट चलेगा। आयोजकों ने यह भी बताया कि इस बार पुरुष एकल और महिला एकल में चैंपियन बनने वाले खिलाड़ियों को दो-दो मिलियन पाउंड (करीब 19.50 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे। पिछले साल 1.7 मिलियन पाउंड (करीब 16.58 करोड़) चैंपियन बनने वाले सर्बिया के नोवाक जोकोविच और ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी को मिले थे। इस बार विम्बलडन के मैचों के अंक रैंकिंग पॉइंट में नहीं जुड़ेंगे। इससे एटीपी या डब्ल्यूटीए रैंकिंग में कोई असर नहीं होगा। वहीं, तीन साल में पहली बार यहां दर्शक दिखाई देंगे। विम्बलडन ने रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के कारण उसके और बेलारूस के खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। दोनों देश के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे। इसी कारण एटीपी और डब्ल्यूटीए ने टूर्नामेंट से अंक हटा दिए हैं। ऑल इंग्लैंड क्लब के अध्यक्ष इयान हेविट ने कहा, "क्वालिफाइंग प्रतियोगिता के पहले दौर से लेकर चैंपियन बनने तक, इस साल की पुरस्कार राशि वितरण का उद्देश्य यह दिखाना है कि खिलाड़ी चैंपियनशिप के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं।" स्विट्जरलैंड के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर ओपन एरा (1968 के बाद से) में सबसे ज्यादा आठ बार चैंपियन बने हैं।