News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
उसेन बोल्ट की अकादमी के कोच ने निखारा खेलपथ संवाद चंडीगढ़। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बालकों की 100 और 200 मीटर की स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले महाराष्ट्र के आर्यन कदम को रफ्तार के बादशाह जमैका के उसेन बोल्ट के सेंटर के कोच से ट्रेनिंग का फायदा मिला है। चार साल पहले आर्यन जमैका गए थे ताकि सौ मीटर में शीर्ष एथलीट बन सके। आर्यन और उनके दोस्तों का पता चला था कि कभी तेज गेंदबाजों के लिए मशहूर रहे जमैका में एक वार्षिक कैम्प चल रहा है। बोल्ट की अकादमी से दुनिया के कई नामचीन एथलीट निकले हैं जिनमें बोल्ट के अलावा योहान ब्लैक भी शामिल हैं। बाद में आर्यन और उसके साथियों के प्रयासों से अकादमी का एक कोच जर्मेन शेंड पुणे में आकर ट्रेनिंग देने को राजी हो गया। यह कदम मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ। उन्होंने 20 एथलीटों को बालेवाड़ी स्टेडियम में तीन साल ट्रेनिंग देने का अनुबंध किया। इस साल 12वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले आर्यन बताते हैं जब वह जमैका पहुंचे तब तक बोल्ट ट्रैक को अलविदा कह चुके थे लेकिन फिर भी वह कभी-कभी अकादमी में आते थे। हमें उनसे मुलाकात और संवाद करने का मौका भी मिला। बृहस्पतिवार को 18 साल के आर्यन ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 100 मीटर और 200 मीटर में स्वर्ण पदक जीते। इससे पहले आर्यन महाराष्ट्र को 4 गुणा सौ मीटर रिले में भी स्वर्ण जिताने में सफल रहे। इससे पहले उन्होंने इस साल फ्रांस में हुई प्रतियोगिता में रिले का कांस्य पदक दिलाया था।