News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
98 रन बनाते ही हासिल करेंगे खास मुकाम मुल्तान। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच आठ जून से वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है। इस सीरीज में पाकिस्तान की कमान बाबर आजम संभालेंगे। यह सीरीज दिसंबर में ही खेली जानी थी, लेकिन वेस्टइंडीज की टीम में कोरोना के मामले सामने आने के बाद तब उसे स्थगित कर दिया गया था। ऐसे में यह सीरीज अभी खेली जा रही है। इस सीरीज में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम रिकॉर्ड अपने नाम करने के इरादे से उतरेंगे। बाबर को इसके लिए सिर्फ 98 रन की जरूरत है। ऐसा हुआ तो बाबर विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। दरअसल, कोहली के नाम बतौर कप्तान फिलहाल वनडे में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2017 में कप्तानी करते हुए सिर्फ 17 पारियों में हजार रन पूरे कर लिए थे। तब विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डीविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा था। वहीं, बाबर ने अब तक बतौर कप्तान वनडे में सिर्फ 12 पारियां खेली हैं और 902 रन बनाए हैं। 98 रन बनाते ही बाबर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। बाबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे खेलने हैं। ऐसे में बाबर विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस बार अपने नए कप्तान निकोलस पूरन की अगुआई में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी। आईपीएल 2022 के दौरान पूर्व कप्तान कीरोन पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद पूरन को कप्तानी सौंपी गई थी। पूरन इस सीरीज को जीतकर इतिहास रचना चाहेंगे। वेस्टइंडीज की टीम ने 31 सालों से पाकिस्तान में कोई वनडे सीरीज नहीं जीती है।