News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
राष्ट्रमंडल खेलों के लिए अर्चना कामथ की जगह लिया गया खेलपथ संवाद नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय महिला टीम में शामिल नहीं किए जाने पर दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने वालीं युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी दीया चितले को जुलाई-अगस्त में होने वाले खेलों के लिए मंगलवार को अर्चना कामथ की जगह टीम में शामिल किया गया। दिल्ली उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर करने वाले मानुष शाह हालांकि रिजर्व खिलाड़ी बने हुए हैं। पुरुष टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिसका नेतृत्व शरत कमल करेंगे। निलंबित भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) का संचालन कर रही प्रशासकों की समिति (सीओए) ने पिछले सप्ताह अस्थायी महिला टीम घोषित की थी जिसमें मनिका बत्रा, कामथ, श्रीजा अकुला और रीथ ऋषि के साथ 19 वर्षीय चितले को स्टैंडबाय रखा गया था। इस टीम को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की मंजूरी मिलनी बाकी थी लेकिन खेल मंत्रालय ने सीओए के पाले में गेंद डालते हुए सोमवार को स्पष्ट किया कि टीम चयन की जिम्मेदारी राष्ट्रीय महासंघ की होती है। इसके बाद सीओए सदस्य एसडी मुदगल की अध्यक्षता में सोमवार को चयन समिति की बैठक हुई जिसमें टीम को अंतिम रूप दिया गया। कामथ को बाहर कर दिया गया जो मनिका के साथ युगल में खेल सकती थीं जबकि स्वास्तिका घोष को स्टैंडबाय रखा गया। मुदगल ने कहा, ‘केवल एक बदलाव किया गया है। अर्चना के स्थान पर दीया को चौथी खिलाड़ी के रूप में लिया गया है। अर्चना मानदंडों को पूरा नहीं करती हैं, लेकिन हमने सोचा कि वह भी पदक जीत सकती हैं (क्योंकि वह मनिका के साथ दुनिया में चौथे नम्बर पर है)। मुदगल ने कहा- हालांकि, हम दुविधा में थे और इसलिए हम साई के पास गए और उससे मार्गदर्शन मांगा। आखिर में चयनकर्ताओं ने दीया को शामिल करने का फैसला किया। उन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। वह मनिका के साथ युगल में खेलेंगी।’ टीम इस प्रकार है- पुरुष : शरत कमल, जी साथियान, हरमीत देसाई, सानिल शेट्टी, मानुष शाह (स्टैंडबाय)। महिला : मनिका बत्रा, दीया चितले, रीथ ऋ ष्य, श्रीजा अकुला, स्वास्तिका घोष (स्टैंडबाय)।