News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
तीन स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक जीते खेलपथ संवाद पंचकूला। हरियाणा ने मंगलवार को भी कुश्ती में कमाल कर दिया। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में कुश्ती के छह इवेंट में राज्य के खिलाड़ियों ने नौ पदक झटके। इसमें तीन स्वर्ण, दो सिल्वर और चार कांस्य पदक शामिल हैं। 71 किलोग्राम भारवर्ग के ग्रिको रोमन स्टाइल में हरियाणा के अंकित गुलिया ने स्वर्ण पदक हासिल किया। दूसरी तरफ 80 किलोग्राम भारवर्ग में अंकित ने भी गोल्ड पदक पर अपना कब्जा जमाया। 69 किलोग्राम वुमन रेसलिंग में किरण हुड्डा ने स्वर्ण पदक हासिल किया। राज्य के कुश्ती खिलाड़ियों ने दो सिल्वर पदकों पर कब्जा जमाया। इसमें 71 किलोग्राम भारवर्ग के ग्रिको रोमन स्टाइल में अमन ने और 49 किलोग्राम भारवर्ग के वुमन रेसलिंग स्टाइल में कोमल ने भी रजत पदक पर कब्जा जमाया। हरियाणा के कुश्ती के खिलाड़ियों ने चार कांस्य पदक हासिल करने में कामयाबी हासिल की। इसमें 51 किलोग्राम भारवर्ग के फ्री स्टाइल में अमन ने कांस्य, 65 किलोग्राम वर्ग के फ्री स्टाइल में सौरभ ने कांस्य, 80 किलोग्राम वर्ग के ग्रिको रोमन स्टाइल में चिराग दलाल ने भी कांस्य पदक हासिल किया। ऐसे ही, 69 किलोग्राम भारवर्ग के वुमन में सृष्टि ने कांस्य पदक हासिल किया। उन्नति हुड्डा ने जीता स्वर्ण पदक खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बैडमिंटन एकल प्रतियोगिता में हरियाणा की उन्नति हुड्डा ने स्वर्ण पदक जीता है। 14 साल की उन्नति हुड्डा लगातार एक-एक करके चैंपियनशिप जीत रही हैं। रोहतक की रहने वाली उन्नति ने सात साल की उम्र में बैडमिंटन खेलना शुरू किया था। उनको इस खेल की कोचिंग पिता डॉ. उपकार हुड्डा से मिली। बाद में अकादमी ज्वाइन की और कोच प्रवेश कुमार ने उन्हें तराशा। जीत के बाद उन्नति ने बताया कि यह मुकाबला बेहद टफ था। गुजरात की तसनीम मीर उन्हें जबरदस्त टक्कर दे रही थीं। खेल के दौरान कभी वह आगे निकल रही थी तो कभी तसनीम आगे निकल रही थीं। प्रेशर बहुत था, इसके बावजूद अपना बेस्ट दिया और आखिरकार जीत हुई। उन्नति का कहना है कि उसका सपना भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा करने का है। वह ओलंपिक में देश के लिए मेडल लेकर आना चाहती हैं। उन्नति ने अपनी जीत का श्रेय पिता उपकार हुड्डा, मां कविता हुड्डा और कोच प्रवेश कुमार को दिया। जैसमीन ने स्वर्ण पदक जीतकर पिता का सपना किया पूरा पंचकूला के सेक्टर-3 के ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के पांचवें दिन एथलेटिक्स के शॉटपुट प्रतिस्पर्धा में पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब निवासी जैसमीन कौर ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। 16.12 मीटर गोला फेंककर उन्होंने जीत हासिल की है। उन्होंने लगातार तीसरी बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हिस्सा लिया है। इससे पहले लगातार दो बार 14.85 और 14.13 मीटर का टारगेट पूरा किया था। जैसमीन बताती हैं कि शॉटपुट की प्रारंभिक शिक्षा उनको अपने पिता बलविंदर सिंह से मिली है। उन्होंने अपने पिता का सपना साकार किया है। पिता को अच्छी ट्रेनिंग नहीं मिल पाई, इसलिए वह आगे नहीं बढ़ सके लेकिन उनका हर सपना अब वह साकार करेंगी। हरियाणा ने पश्चिम बंगाल को 2-0 से हराया खेलो इंडिया गेम्स के पीयू में फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए मुकाबलों में अपनी टीमों को जीत दिलाई। पहले मुकाबले में हरियाणा ने वेस्ट बंगाल को 2-0 से हरा दिया। टीम से पवन और यशअया सरीन ने एक-एक गोल दागा। दिन के दूसरे मुकाबले में झारखंड ने तमिलनाडु को 6-0 से हरा दिया। दिन के तीसरे मुकाबले में केरल और पंजाब का मुकाबला 1-1 से ड्रा रहा।