News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
साई ने रायडर को स्लोवानिया से बुलाया, आरोपों पर बिठाई जांच कमेटी खेलपथ संवाद नई दिल्ली। एशियाई चैम्पियनशिप की तैयारियों के लिए स्लोवानिया गई भारतीय साइकिलिंग टीम की महिला सदस्य ने टीम के स्प्रिंट चीफ कोच पर ही यौन प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। रायडर की शिकायत के बाद साई ने उसे स्लोवानिया से बुलवा लिया, साथ ही मामले की जांच शुरू करा दी। चीफ कोच अभी भी टीम के साथ स्लोवानिया में बाकी रायडरों को तैयारियां करा रहे हैं। 18 से 22 जून को दिल्ली के यमुना वेलोड्रम में होने वाली एशियाई ट्रैक साइकिलिंग की तैयारियों के लिए पांच रायडरों को मई माह में स्लोवानिया भेजा गया था। रायडर की ओर से की गई शिकायत के मुताबिक चीफ कोच ने 29 मई को उनका यौन शोषण किया। चीफ कोच की ओर से दो बार ऐसी कोशिश की गई। शिकायत के मुताबिक जब वह स्लोवानिया पहुंची तो जहां उन्हें ठहराया जाना था, वहां कमरों की कमी थी। आरोप है कि चीफ कोच ने रायडर से कहा कि वह उनके कमरे में साथ ठहर सकती है। हालांकि भारतीय साइकिलिंग महासंघ ने रायडर को अलग से कमरा उपलब्ध करा दिया। इस घटना के दो दिन बाद चीफ कोच ने फिर से रायडर के साथ उत्पीड़न की कोशिश की। इसके बाद रायडर ने ओलम्पिक गोल्ड क्वेस्ट के साथ मिलकर घटना की शिकायत टॉप्स सीईओ पीके गर्ग को कर दी। शिकायत के बाद तीन जून को रायडर को वापस भारत बुला लिया गया। टीम के साथ कोई भी महिला कोच नहीं गई थी। कोच गौतमनी देवी ने अंतिम क्षणों में स्लोवानिया जाने से नाम वापस ले लिया था। सुरक्षा कारणों से रायडर को वापस बुलाया साई का कहना है कि उन्हें महिला रायडर की शिकायत मिली है। चीफ कोच को भारतीय साइकिलिंग महासंघ की संस्तुति पर नियुक्त किया गया था। सुरक्षा कारणों से रायडर को वापस बुलाया गया है। मामले की जांच की जा रही है। इससे पहले सोमवार की सुबह सीएफआई के महासचिव मनिंदर पाल सिंह ने रायडर से मुलाकात कर जांच कमेटी का गठन किया, जिसमें दीपाली निकम, सुधीश कुमार, वीएन सिंह और खुद मनिंदर शामिल हैं।