News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बैंक मैनेजर रहते सवा करोड़ रुपये के गबन का आरोप खेलपथ संवाद भोपाल। पूर्व भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता वीके ओझा को सोमवार को मुलताई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नमन के पिता पर बैंक मैनेजर रहते सवा करोड़ रुपये के गबन का आरोप है। मुलताई पुलिस ने सोमवार को वीके ओझा को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उन्हें एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा। इस दौरान थाने में नमन ओझा भी मौजूद रहे। उन्होंने पिता की जमानत का प्रयास किया, लेकिन जमानत नहीं मिली। दरअसल, बैंक ऑफ महाराष्ट्र की जौलखेड़ा शाखा में 2013 में लगभग सवा करोड़ रुपए के गबन का मामला सामने आया था। इस मामले में 2014 में तत्कालीन मैनेजर रहे नमन के पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। उन पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया गया था। 2014 में केस दर्ज होने के बाद से वीके ओझा फरार चल रहे थे। पुलिस पिछले आठ साल से उनकी तलाश कर रही थी। मामले में संलिप्त अन्य आरोपीयों पर धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120 बी, 34 और आईटी एक्ट की धारा 65,66 के तहत मुकदमा दर्ज था। बाकी आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तर कर चुकी है। पुलिस ने सोमवार को वीके ओझा को भी गिरफ्तार कर लिया। नमन ओझा भारत के जाने-माने क्रिकेटर हैं। उन्होंने अपने करियर में एक टेस्ट, एक वनडे और दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इसके अलावा नमन ने 113 आईपीएल मैच भी खेले हैं। टेस्ट में नमन के नाम 56 रन, वनडे में एक रन और टी-20 में 12 रन हैं। आईपीएल में नमन ने 1554 रन बनाए हैं। नमन का जन्म 20 जुलाई, 1983 (आयु 38) को उज्जैन में हुआ था। नमन ने 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इस दौरान इंदौर के होल्कर स्टेडियम में वह अपने पिता के साथ पहुंचे थे और फोटो खिंचवाया था।