News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
रणजी ट्राफीः 8 टीमों में होगी टक्कर, बेंगलुरु में होंगे सभी मैच नई दिल्ली। आईपीएल की समाप्ति के बाद रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण (क्वार्टर फाइनल) के मुकाबले सोमवार से खेले जाएंगे। एलीट ग्रुप की 7 टीमें मध्य प्रदेश, बंगाल, कर्नाटक, मुंबई, उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश ने लीग स्टेज से सीधा क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है, वहीं झारखंड की टीम ने प्लेट ग्रुप के प्री-क्वार्टर फाइनल में नगालैंड को हराने के बाद अंतिम आठ में जगह पक्की की। सभी मुकाबले 6-10 जून तक बंगलुरु के चार अलग-अलग स्थानों पर खेले जाएंगे, जबकि सेमीफाइनल मैच 14-18 जून तक बंगलुरु में और फाइनल 22-26 जून के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित होगा। उत्तराखंड के खिलाफ मुंबई प्रबल दावेदार मुंबई की टीम उत्तराखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी। लगभग 22 साल पहले उत्तराखंड जब अस्तित्व में आया, तब तक मुंबई की टीम देश के शीर्ष घरेलू टूर्नामेंट का खिताब 34 बार जीत चुकी थी। मुंबई ने वर्ष 2000 से 2022 के बीच 7 और खिताब जीते। मुंबई के लिए मौजूदा सत्र में यहां तक का सफर आसान नहीं रहा है। सौराष्ट्र के अपने अंतिम ग्रुप मैच में गोवा के खिलाफ बोनस अंक सहित जीत दर्ज करने में नाकाम रहने पर मुंबई ने अंतिम आठ में जगह बनाई। मुंबई को अपने कप्तान पृथ्वी शॉ, युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वहीं प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में तीन सत्र में दूसरी बार उत्तराखंड ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। उत्तराखंड के कप्तान जय बिस्ट ने मुंबई के लिए खेलते हुए अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेला था और अब वह उसी टीम के खिलाफ खेलेंगे। उत्तराखंड के खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम को हैरान करना चाहेंगे। पंजाब-मध्य प्रदेश मैच में आकर्षण का केंद्र होंगे शुभमन पंजाब और मध्यप्रदेश के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल में शुभमन गिल आकर्षण का केंद्र होंगे। आईपीएल-15 चैंपियन गुजरात टाइटंस के साथ सफल सत्र के बाद सलामी बल्लेबाज गिल से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। उनकी टीम पंजाब और मध्यप्रदेश के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को मध्यप्रदेश के विविधता भरे गेंदबाजी आक्रमण का सामना करना पड़ेगा, जिसमें हाल में आईपीएल पदार्पण करने वाले बाएं हाथ के स्पिनर कुमार कार्तिकेय सिंह भी शामिल हैं। आईपीएल सितारों पर टिकीं यूपी की उम्मीदें लीग चरण के अंतिम दिन तक अंतिम आठ में जगह बनाने के लिए यूपी और विदर्भ के बीच संघर्ष था, लेकिन महाराष्ट्र को हराकर यूपी ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। छह पारियों में 300 रन बनाकर रिंकू सिंह इस सत्र में यूपी के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनकर उभरे हैं। आईपीएल में धूम मचाने के बाद यश दयाल और मोहसिन खान गेंदबाजी का भार संभालेंगे जबकि प्रियम गर्ग और अक्षदीप नाथ बल्लेबाजी को मजबूती देंगे। वहीं कर्नाटक से विनय कुमार और अभिमन्यु मिथुन के संन्यास लेने के बाद गेंदबाजी कमजोर हुई है। राष्ट्रीय टीम में चयन होने से प्रसिद्ध कृष्णा उपलब्ध नहीं रहेंगे। अब सारा दारोमदार अनुभवी गेंदबाज रोनित मोरे पर होगा, जिन्होंने 97 विकेट लिए हैं। टीम में मयंक अग्रवाल की वापसी हुई है। वहीं देवदत्त पडिक्कल, करुण नायर और मनीष पांडेय जैसे बल्लेबाजों पर टीम दमखम दिखाएगी। झारखंड-बंगाल में रोमांचक मैच होने की उम्मीद 2016-17 में सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद से झारखंड सबकी नजरों से छिपते-छिपाते आगे बढ़ रही है। झारखंड ने प्री- क्वार्टरफाइनल में प्लेट ग्रुप की विजेता नगालैंड से मैच ड्रॉ कराया और दिल्ली को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। उसका सामना बंगाल से होगा। बंगाल की टीम पिछले एक हफ्ते से बंगलूरू में है और कर्नाटक एकादश के खिलाफ दो अभ्यास मैच भी खेले हैं ताकि परिस्थितियों से तालमेल बिठा सके। टीम में कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन और ऑलराउंडर शहबाज अहमद से ज्यादा उम्मीद होगी। शहबाज ने घरेलू क्रिकेट के अलावा आईपीएल में भी अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया है। टीम में ईशान पोरेल, मुकेश कुमार और आकाश दीप के रूप में तीन अच्छे तेज गेंदबाज मौजूद हैं। ऋद्धिमान साहा टीम में नहीं हैं, जिसकी वजह से युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक के लिए रास्ता खुला है, जो इस साल अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच होने की उम्मीद है।