News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एकल के बाद युगल में भी हारीं कोको गॉफ पेरिस। मेजबान फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया और क्रिस्टिना मलादेनोविच ने रविवार को फ्रेंच ओपन में महिला युगल का खिताब जीत लिया। फाइनल मुकाबले में उन्होंने आठवीं वरीयता की अमेरिकी जोड़ी कोको गॉफ और जेसिका पेगुला ने 2-6, 6-3, 6-2 से जीत हासिल की। छह साल पहले चैंपियन रहीं गारसिया और क्रिस्टिना का यह रोलां गैरो में दूसरा टूर्नामेंट है। उन्होंने पहला सेट हारने के बाद एक घंटे और 44 मिनट में मुकाबला अपने नाम किया। अमेरिका की 18 साल की कोको गॉफ एकल के बाद युगल में खिताब की दहलीज पर आकर ट्रॉफी नहीं उठा सकीं। डब्ल्यूटीए की युगल रैंकिंग में दुनिया की पूर्व नंबर एक रहीं मलादेनोविच इससे पहले टिमिया बाबोस के साथ 2019 और 2020 में खिताब जीत चुकी हैं। उनके नाम फ्रेंच ओपन में कुल चार युगल ट्रॉफियां हो चुकी हैं। गारसिया और क्रिस्टिना दोनों एकल और युगल में दुनिया की शीर्ष दस खिलाड़ी रह चुकी हैं। वे 2016 में वर्ष की श्रेष्ठ डब्ल्यूटीए युगल टीम बनीं। उस सीजन में इस जोड़ी ने चार खिताब जीते थे जिसमें रोलां गैरो भी शामिल था। वे उस साल यूएस ओपन के भी फाइनल में पहुंचीं थी। पिछले साल फिर बनाई जोड़ी फरवरी 2017 के बाद उन्होंने फिर जोड़ी बनाई और फ्रेंच ओपन में उनका चौथा टूर्नामेंट था। मौजूदा युगल रैंकिंग में मलादेनोविच 232वें और गारसिया 469वें स्थान और उन्हें इस बार वाइल्ड कार्ड के जरिए मुख्य ड्रॉ में खेलने का मौका मिला था। पिछले वर्ष यह जोड़ी ओलंपिक में खेली और इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश किया। इस टूर्नामेंट में उन्होंने कई मैचों में एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी की जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल शामिल रहा। दूसरा युगल फाइनल हारीं गॉफ अमेरिका की 18 साल की कोको गॉफ को एकल फाइनल के बाद युगल में भी खिताब हासिल नहीं हो सका। एकल में पोलैंड की इगा स्वियातेक के हाथों उन्हें 1-6, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा। युगल में भी वह अपने दूसरे ग्रैंडस्लैम के फाइनल में खिताब हासिल नहीं कर सकी। रोलां गैरो से पहले वह पिछले वर्ष कैटी मैकनेली के साथ यूएस ओपन के भी फाइनल में पहुंची थी। कोको ने कहा, कॅरिअर में कम उम्र में मेरी सफलता का कारण यह है कि मैं उच्च स्तर तक पहुंचने के लिए मेहनत से गुरेज नहीं करती। कोको 15 वर्ष की उम्र में विंबलडन 2019 में क्वालिफायर के रूप में पूर्व नंबर एक वीनस विलियम्स को हराकर सुर्खियों में आईं।