News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारत को 10 मीटर एयर राइफल में दिलाया स्वर्ण पदक बाकू। इलावेनिल वल्वारिन, श्रेया अग्रवाल और रमिता की तिकड़ी ने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप 2022 में कमाल कर दिया है। इन तीनों के नेतृत्व में भारतीय महिला शूटिंग टीम ने बाकू में खेले जा रहे टूर्नामेंट में 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। यह भारत का आईएसएसफ वर्ल्ड कप में पहला मेडल है। इस तिकड़ी ने फाइनल में डेनमार्क को 17-5 से हराया। टोक्यो ओलम्पियन इलावेनिल ने फाइनल में 11 सीरीज में सभी में 10 से ऊपर का शॉट लगाया। इससे पहले इस तिकड़ी ने क्वालिफिकेशन स्टेज-1 में भी सबसे ज्यादा स्कोर बनाया था और टीम टॉप पर रही थी। इन तीनों ने तब 944.4 का स्कोर बनाया था। टीम दूसरे स्थान पर रही दक्षिण कोरियाई टीम से 0.2 प्वाइंट ज्यादा स्कोर कर पाई थी। वहीं, पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम कांस्य पदक के मैच में हार गई। रुद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल, पार्थ मखिजा और डिफ्लाइंपिक्स चैंपियन धानुष श्रीकांत की तिकड़ी कांस्य पदक के मैच में क्रोएशिया से 16-10 से हार गई।