News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
हार्दिक पांड्या को बनाया कप्तान नई दिल्ली। आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के चैम्पियन बनने के बाद सचिन तेंदुलकर ने इस सीजन की अपनी बेस्ट टीम चुनी है। उन्होंने खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर अपनी टीम बनाई है। खास बात यह है कि सचिन की टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को मौका नहीं मिला है। वहीं, हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया गया है। शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की है और लोकेश राहुल तीसरे नम्बर पर खेल रहे हैं वहीं, भारतीय टीम के चयनकर्ता शिखर धवन को अब मौका नहीं देना चाहते हैं। राहुल पारी की शुरुआत कर रहे हैं और टीम के कप्तान भी हैं। सचिन ने अपनी टीम का एलान करने से पहले अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि यह टीम पूरी तरह से आईपीएल 2022 में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर आधारित है। इसका खिलाड़ियों के पिछले प्रदर्शन और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके कद से कोई लेना-देना नहीं है। धवन और बटलर की सलामी जोड़ी सचिन अपनी टीम में बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाजों से पारी की शुरुआत करना चाहते थे। इस वजह से उन्होंने जोस बटलर के साथ शिखर धवन को मौका दिया है। वहीं, तीसरे नंबर पर लोकेश राहुल को रखा है। गुजरात को चैम्पियन बनाने वाले हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान हैं और चौथे नंबर पर उन्हें रखा गया है। इसके बाद डेविड मिलर और लियम लिविंगस्टोन हैं। दिनेश कार्तिक सातवें नंबर पर मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी संभालेंगे। सचिन की टीम में दो लेग स्पिन गेंदबाज हैं। राशिद खान और युजवेन्द्र चहल। हालांकि, दोनों के गेंदबाजी करने की शैली काफी अलग है। बुमराह और शमी सचिन की टीम के तेज गेंदबाज हैं। हार्दिक पांड्या और लियम लिविंगस्टोन मिलकर पांचवें गेंदबाज की कमी पूरी करेंगे। आईपीएल 2022 से सचिन तेंदुकर की बेस्ट टीम: जोस बटलर, शिखर धवन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, लियम लिविंगस्टोन, दिनेश कार्तिक, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।