News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
विश्व एथलेटिक्स के लिए कर चुके हैं क्वालीफाई खेलपथ संवाद नई दिल्ली। टोक्यो ओलम्पिक में हिस्सा ले चुके मुरली श्रीशंकर ने ग्रीस के वेनेजुएला चानिया 2022 एथलेटिक्स मीट में 7.95 मीटर की लम्बी कूद स्पर्धा में अपना दूसरा स्वर्ण पदक पक्का किया। केरल के 23 वर्षीय एथलीट ने पिछले माह 8.36 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। उनके साथ फ्रांस के जुलेस पोमैरी (7.73 मीटर) और इरवॉन कोंते (7.71 मीटर) ने रजत और कांस्य पदक हासिल किया। श्रीशंकर इससे पहले ग्रीस के कैलिथा में आयोजित 12वें इंटरनेशनल जम्पिंग मीट में 8.31 मीटर के साथ स्वर्ण हासिल किया था। श्रीशंकर अप्रैल में लम्बी कूद में 8.36 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाकर विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2022 के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।