News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मामला पहलवान सतेंदर मलिक के बाउट का नयी दिल्ली। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने राष्ट्रमंडल खेलों के चयन ट्रायल में 125 किलोग्राम वर्ग में भारतीय पहलवान सतेंदर मलिक के बाउट (मुकाबले) की समीक्षा करने के बाद कहा कि रेफरी जगबीर सिंह का प्रतिद्वंद्वी पहलवान मोहित को दो अंक देने का फैसला सही था। सतेंदर ने सोशल मीडिया पर इस मामले में भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) पर पक्षपात करने का आरोप लगाया था। इसके बाद डब्ल्यूएफआई ने खेल की वैश्विक संस्था यूडब्ल्यूडब्ल्यू के रेफरी आयोग को इस विवादित बाउट का वीडियो भेज कर उनकी राय मांगी थी। यूडब्ल्यूडब्ल्यू के रेफरी आयोग के सदस्य एंटोनियो सिलवेस्त्री और इब्राहिम सिसिओग्लू वीडियो की समीक्षा करने के बाद इस नतीजे पर पहुंचे कि ‘इस बाउट में रेफरी ने अच्छा काम किया और सही पहलवान को विजेता घोषित किया। इस मामले में सतेंदर ने उनके खिलाफ फैसला देने के बाद रेफरी जगबीर को चांटा मार दिया था। इस घटना के बाद डब्ल्यूएफआई ने सतेंदर पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। इस मामले में रेफरी जगबीर ने कहा कि उन्होंने हमेशा अच्छे निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया है। वह पिछले 32 वर्षों से रेफरी बतौर सेवाएं दे रहे हैं।