News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खेलपथ संवाद सोनीपत। मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय (एमएनएसएस), राई में चल रहे खेल महाकुंभ में शुक्रवार को खेल स्कूल राई ने अखिल भारतीय टेनिस संघ चैम्पियनशिप सीरीज जीतकर अखिल भारतीय टेनिस रैंकिंग में एक पायदान की छलांग लगाई। खेल स्कूल राई की विपाशा ने खुशी को हराकर जीत हासिल की। वहीं नितिन ने आरहंत को हराकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। स्कूल के प्रधानाचार्य एवं निदेशक कर्नल अशोक मोर ने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी। उन्होंने कहा ये सिर्फ और सिर्फ सकारात्मक सोच और कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने बताया कि शनिवार में स्कूल परिसर में आईपीएससी की दूसरे चरण की प्रतियोगिताएं शुरू होंगी। इस चरण में खेलने वाली सभी टीमें स्कूूल में पहुंच चुकी हैं।