Visit Website
Logout
Welcome
Logout
Dashboard
Social Links
Advertisment
Add / Edit Category
Add News
All News
Newspaper
Book
Videos
Bottom Marquee
About
Sampadika
Contact
Change Password
Dashboard
News Edit
Edit News Here
News Title :
News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
News Image:
Category:
अपनी बात
शख्सियत
साक्षात्कार
आयोजन
मैदानों से
ग्वालियर
राज्यों से
क्रिकेट
स्लाइडर
प्रतिभा
अंतरराष्ट्रीय
शिक्षा
Description:
एक सीजन में 800 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज
खेलपथ संवाद
अहमदाबाद।
आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 157 रन बनाए। जवाब में राजस्थान ने जोस बटलर की धमाकेदार पारी की बदौलत 18.1 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
जोस बटलर ने 60 गेंदों पर नाबाद 106 रन की पारी खेली। अपनी पारी में बटलर ने 10 चौके और छह छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 176.67 का रहा। इस पारी के साथ बटलर ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। यह इस सीजन आईपीएल में उनका चौथा शतक रहा। वह आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक बनाने के विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। खास बात यह रही कि बटलर ने यह रिकॉर्ड कोहली की टीम के खिलाफ ही बनाया।
कोहली ने 2016 आईपीएल में चार शतक लगाए थे। इसी के साथ बटलर किसी भी टी-20 लीग या सीरीज के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। इस मामले में भी उन्होंने विराट के रिकॉर्ड (चार शतक) की बराबरी की। दूसरे नंबर पर माइकल क्लिंगर हैं, जिन्होंने 2015 टी-20 ब्लास्ट में तीन शतक लगाए थे।
किसी टी-20 लीग के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक
विराट कोहली: 04 (आईपीएल 2016)
जोस बटलर: 04 (आईपीएल 2022)
माइकल क्लिंगर (टी20 ब्लास्ट 2015)
इसी के साथ किसी एक आईपीएल सीजन में 800 प्लस रन बनाने वाले बटलर तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले विराट कोहली और डेविड वॉर्नर ऐसा कर चुके हैं। कोहली और वॉर्नर दोनों ने 2016 में 800 प्लस रन बनाए थे।
विराट के नाम एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2016 में 973 रन जड़े थे। वहीं, वॉर्नर ने 2016 आईपीएल में 848 रन बनाए थे। बटलर के नाम फिलहाल 824 रन हैं और उनके पास एक और मैच है। ऐसे में उनकी नजर वॉर्नर और कोहली के रिकॉर्ड पर होगी।
एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन
973 रन: विराट कोहली (2016)
848 रन: डेविड वॉर्नर (2016)
824* रन: जोस बटलर (2022)
735 रन: केन विलियम्सन (2018)
733 रन: क्रिस गेल (2012)
733 रन: माइक हसी (2013)
आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में बटलर कोहली के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। दोनों के नाम पांच-पांच शतक हैं। पहले स्थान पर क्रिस गेल हैं। उनके नाम लीग में छह शतक हैं। तीसरे स्थान पर केएल राहुल, डेविड वॉर्नर और शेन वॉटसन हैं। इनके नाम चार-चार शतक हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक
क्रिस गेल: 6
जोस बटलर: 5
विराट कोहली: 5
केएल राहुल: 4
डेविड वॉर्नर: 4
शेन वॉटसन: 4
बटलर आईपीएल प्लेऑफ में शतक लगाने वाले छठे खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले वीरेंद्र सहवाग, शेन वॉटसन, ऋद्धिमान साहा, मुरली विजय और रजत पाटीदार ऐसा कर चुके हैं। पाटीदार ने इससे पहले वाले मैच में ही शतक लगाया था।
आईपीएल प्लेऑफ में शतक लगाने वाले बल्लेबाज
खिलाड़ी रन मैच नॉकआउट साल
वीरेंद्र सहवाग 122 PBKS v CSK क्वालिफायर-2 2014
शेन वॉटसन 117* CSK v SRH फाइनल 2018
ऋद्धिमान साहा 115* PBKS v KKR फाइनल 2014
रजत पाटीदार 112* RCB vs LSG एलिमिनेटर 2022
मुरली विजय 113 CSK v DC क्वालिफायर-2 2012
जोस बटलर 106* RR vs RCB क्वालिफायर-2 2022