News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
1986 विश्व कप वाली लगी होगी तस्वीर नई दिल्ली। अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना के सम्मान में जल्द ही आसमान में फ्लाइंग म्यूजियम (उड़ता हुआ संग्रहालय) नजर आएगा। टेंगो डी 10एस नाम का विमान अर्जेंटीना में हर जाएगा जाएगा और फुटबॉल के प्रशंसकों को मैदान में आने के लिए प्रेरित करेगा। माराडोना की 2020 में 60 साल की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। विमान के बाहर माराडोना की 1986 विश्व कप वाली तस्वीर लगी होगी, जिसमें वह अर्जेंटीना की जर्सी पहनकर ट्रॉफी को चूमते हुए नजर आ रहे हैं। यह विमान बार्सिलोना और नेपल्स भी जाएगा, जहां माराडोना के नेतृत्व में नेपोली ने अपने दो इटली लीग के खिताब (1987 व 1990) में जीते हैं। इसके बाद विमान का अंतिम पड़ाव कतर होगा, जहां पर इस साल विश्व कप फुटबॉल होना है। विमान के अंदर माराडोना से जुड़ी चीजें रखी होगी।