News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
स्वितेक 30वीं जीत के साथ तीसरे दौर में पहुंचीं पेरिस। दुनिया की नम्बर एक महिला टेनिस पोलैंड की बीस साल की इगा स्वितेक फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में पहुंच गईं। पूर्व चैम्पियन रोमानिया की सिमोना हालेप को दूसरे दौर के मैच में चीन की झेंग किनवेन से 2-6, 6-2, 6-1 से हार का सामना करना पड़ा। तीन ग्रैंडस्लैम जीत चुकीं जर्मनी की 34 साल की एंजिलिक कर्बर को अलेक्सांद्रा सेंसोविच ने 6-4, 7-6 से हराकर उलटफेर कर दिया। इससे पहले उन्होंने यूएस ओपन चैंपियन ब्रिटेन की रादूकानू को हराया था। 2018 की विजेता हालेप महिला वर्ग में उलटफेर का शिकार होने वाली खिलाड़ियों में शुमार हो गईं। लगभग 50 वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है कि फ्रेंच ओपन के महिला वर्ग में शीर्ष दस में से केवल तीन खिलाड़ी राउंड 32 में पहुंचने में सफल रही हैं। इसमें स्वितेक के अलावा तीसरी वरीयता की पाउला बडोसा और बेलारूस की सातवीं वरीयता की अर्यना सबालेंका शामिल हैं। स्वितेक ने अमेरिका की एलिसन रिस्के को सीधे सेटों में 54 मिनट में 6-0, 6-2 से हराया। दो साल पहले चैंपियन रहीं स्वितेक ने पहले दौर में यूक्रेन की लेसिया को हराया था। अब उनकी लगातार 30 जीत हो गई हैं। वह लगातार छठा खिताब जीतने की दावेदारी में हैं। इसके अलावा कनाडा की 19 साल की 17वीं वरीयता की लैला फर्नांडेज ने तीन सेटों के मुकाबले में 14वीं वरीयता की बेलिंडा बेनसिक को हराकर अंतिम-16 में प्रवेश कर लिया। तीसरे दौर में उन्होंने लगभग तीन घंटे चले मुकाबले में 7-6, 3-6, 7-5 से जीत दर्ज की। उनकी टक्कर अब बीस साल की अमेरिकी अमांडा एनिसिमोवा से होगी जिनके खिलाफ कैरोलिना मुचोवा तीसरे दौर में उस समय हट गईं जब एनिसिमोवा 6-7, 6-2, 3-0 से बढ़त पर थी। अमेरिका की 18 साल की कोको गाफ भी चौथे दौर में पहुंच गई। उन्होंने तीसरे दौर में एस्टोनिया की अपने से उम्र में दोगुनी 37 साल की काइया केनेपी को 6-3, 6-4 से पराजित किया। केनेपी ने पहले दौर में दसवीं वरीयता की गार्बाइन मुगुरुजा को हराया था। महिला वर्ग में तीस वर्षीय खिलाड़ी हालेप मैच के दौरान काफी असहज हो गई थीं। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उन्हें अपने ट्रेनर को भी बुलाना पड़ा। मैच के दूसरे हाफ के दौरान दो बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सिमोना 19 साल की प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ काफी परेशान नजर आईं। उन्होंने कहा कि मैं समझ नहीं पा रही थी कि हालात को कैसे नियंत्रित करूं। ऐसा अक्सर मेरे साथ नहीं होता है। मैं फोकस ही नहीं कर पाई।