News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खेलपथ संवाद चंडीगढ़। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की वार्षिक आम बैठक 27 व 28 मई को होगी। चंडीगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह ने बताया कि सेक्टर-17 स्थित होटल शिवालिक व्यू में होने वाली दो दिवसीय बैठक में गैलेक्सी एथलीट और अधिकारी शामिल होंगे, जिन्होंने ओलम्पिक, राष्ट्रमंडल, एशियाई खेलों व वैश्विक प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान एएफआई अध्यक्ष और ओलम्पियन आदिले सुमरिवाला, लम्बीकूद विश्व पदक विजेता और एएफआई की वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंजू बॉबी जॉर्ज, पीटी ऊषा, पूर्व एशियाई चैम्पियन बहादुर सिंह, ओलम्पिक फाइनलिस्ट गुरबचन सिंह रंधावा, राष्ट्रीय कोच द्रोणाचार्य राधाकृष्णन नायर मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि 29 मई को नये किड्स जेवलिन का अनावरण किया जाएगा।