News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
जुलाई में रतलाम की लड़की से करेंगे शादी खेलपथ संवाद कोलकाता। ईडेन गार्डन स्टेडियम में बुधवार रात जब 28 साल के रजत पाटीदार ने 54 गेंद में 112 रन की नाबाद पारी खेलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को एलिमिनेटर की बदकिस्मती से बाहर निकाला तो पूरी टीम इस बल्लेबाज को बधाई देने लगी। आरसीबी इससे पहले 2020 और 2021 में एलिमिनेटर में हारकर आईपीएल से बाहर हो गई थी। रजत ने अपनी इस अविस्मरणीय पारी खेलकर बता दिया है कि वह यहां पर लम्बी दौड़ के लिए हैं। रजत आईपीएल के एलिमिनेटर में शतकीय पारी खेलकर पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं। हालांकि, बल्लेबाज रजत को ईडेन गार्डन के मैच में नहीं होना था। बेंगलोर के लिए पिछला आईपीएल खेलने वाले रजत 2022 की मेगा नीलामी में बिके ही नहीं थे। उन्हें इस फ्रेंचाइजी ने रिटेन भी नहीं किया था, लेकिन उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी थी। इंदौर में 9 मई को तय थी शादी फरवरी में आईपीएल मेगा नीलामी में जब रजत को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था, तो वह थोड़े निराश हुए थे। आईपीएल 2021 में आरसीबी की ओर से खेलते हुए 4 मैचों में 71 रन बनाए थे और इस साल बेंगलोर ने रिटेन नहीं किया था। रिपोर्ट के अनुसार, जब रजत आईपीएल में नीलाम नहीं हुए तो उन्होंने 9 मई को अपनी शादी की तारीख तय कर ली। उनके पिता मनोहर पाटीदार ने बताया कि हमने एक छोटा सा कार्यक्रम तय कर लिया था और उसके लिए इंदौर में एक होटल भी बुक कर लिया था। लेकिन रजत की किस्मत कुछ और ही कह रही थी। आरसीबी के खिलाड़ी लवनीथ सिसोदिया चोटिल हो गए और फिर 3 अप्रैल को बेंगलोर ने 20 लाख रुपये के इस खिलाड़ी को रिप्लेस करके टीम में शामिल कर लिया। टीम में आश्चर्यजनक रूप से शामिल किए जाने के बाद रजत ने अपनी शादी की तारीख आगे बढ़ा दी। अब वह जुलाई में रतलाम की लड़की से शादी करेंगे। मध्य प्रदेश रणजी टीम से खेलने वाले रजत 6 जून से पंजाब के खिलाफ रणजी नॉक आउट चरण में खेलेंगे। उनके पिता मनोहर ने बताया कि मैच के शेड्यूल को देखते हुए जुलाई में बुकिंग कर ली है। कोहली ने की युवा खिलाड़ी की तारीफ रजत ने आरसीबी के लिए इस सत्र में 7 मैच में 156 के स्ट्राइक रेट से 275 रन बनाए हैं। मध्य प्रदेश के इस बैटर ने 39 प्रथम श्रेणी के मैच खेले हैं और सूची ए में 43 मैच और टी-20 में 38 मैच खेले हैं। 112 रन की अविजित पारी खेलने के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि रजत की यह पारी किसी आईपीएल मैच में खिलाड़ी द्वारा खेली गई सबसे बेहतरीन पारियों में से एक है। अभी तक मैंने उसे दबाव में देखा था, लेकिन यह सबसे शानदार खेल रहा।