News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एटीपी व डब्ल्यूटीए ने की थी घोषणा विम्बलडन के परिणामों पर नहीं मिलेगी रैंकिंग पेरिस। दुनिया के एक नंबर के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने एटीपी (पुरुष) के फैसले का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि विम्बलडन के परिणामों को लेकर एटीपी की ओर से रैंकिंग नहीं देने का फैसला सही है। हालांकि, इस निर्णय से जोकोविच के नंबर एक स्थिति पर पकड़ प्रभावित होगी। शुक्रवार को एटीपी और डब्ल्यूटी महिला टूर ने घोषणा की थी कि वह विम्बलडन में किसी भी मैच के परिणाम के लिए खिलाड़ी को रैंकिंग नहीं देंगे। एटीपी प्रबंधन के साथ जोकोविच का पहले विवाद रहा है, लेकिन यहां पर इस सर्बिया के खिलाड़ी ने समर्थन करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि एटीपी पुरुष ने यह कदम उठाया है। एटीपी ने कहा कि 2021 के विम्बलडन में रैंकिंग अर्जित करने वाले सभी खिलाड़ी के रिकॉर्ड को हटा दिया जाएगा। सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक ने विंबलडन में रूस और बेलारूस खिलाड़ियों के प्रतिबंध के फैसले को एक गलती कहा है। उन्होंने विंबलडन के आयोजकों को आलोचना करते हुए कहा कि यहां पर संवाद की कमी दिख रही है। जोकोविच ने कहा कि मेरे हिसाब से यह गलत फैसला है। मैं इसका समर्थन नहीं करता। यह सभी के लिए खराब स्थिति है। फरवरी में रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण कर दिया था, जिसके बाद ऑल इंग्लैंड क्लब ने 27 जून से शुरू हो रहे विंबलडन ग्रैंड स्लेम टूर्नामेंट में रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया था।