News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आरसीबी के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने की भविष्यवाणी खेलपथ संवाद नई दिल्ली। आईपीएल का 15वां सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। मंगलवार (23 मई) को प्लेऑफ का पहला मैच खेला जाएगा। क्वालीफायर-1 में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी। गुजरात अंक तालिका में पहले और राजस्थान दूसरे स्थान पर रही थी। क्वालीफायर-1 में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में और हारने वाली टीम क्वालीफायर-2 में पहुंचेगी। राजस्थान-गुजरात के मैच को लेकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने भविष्यवाणी की है। विटोरी का मानना है कि राजस्थान की टीम के पास जीतने के ज्यादा मौके होंगे। उसकी गेंदबाजी गुजरात के मुकाबले बेहतर है। आरसीबी के पूर्व कप्तान को लगता है कि राजस्थान का पलड़ा भारी रहेगा। उसके पास तीन अनुभवी गेंदबाज हैं। विटोरी का कहना सही भी है, क्योंकि गुजरात के पास हार्दिक को छोड़कर कोई बड़ा स्टार नहीं है वहीं, राजस्थान की टीम में इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले जोस बटलर और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल हैं। रविचंद्रन अश्विन और ट्रेंट बोल्ट जैसे अनुभवी गेंदबाज भी हैं। विटोरी ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, ''मुझे अश्विन और चहल की जोड़ी पसंद हैं। मुझे लगता है कि दोनों काफी संतुलित हैं। यह राजस्थान की टीम को खास बनाता है। इसलिए मुझे लगता है कि यह अश्विन-चहल और ट्रेंट बोल्ट के होने से गुजरात की तुलना में बेहतर नजर आती है। हालांकि, गुजरात की गेंदबाजी भी मजबूत है, लेकिन पलड़ा राजस्थान का भारी है।'' चहल ने 14 मैच में 26 विकेट लिए हैं। पर्पल कैप की दौड़ में वो सबसे आगे हैं। अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की है। उन्होंने 14 मैचों में 11 विकेट झटके हैं। ट्रेंट बोल्ट ने भी इन दोनों का बखूबी साथ दिया है। उन्होंने इतने ही मैचों में 12 विकेट अपने नाम किए हैं। प्रसिद्ध कृष्णा 14 मैच में टीम के लिए 15 विकेट लिए।