News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
हरमनप्रीत ने खेली 37 रन की पारी, पूजा ने झटके चार विकेट खेलपथ संवाद पुणे। विमेंस टी-20 चैलेंज 2022 का आगाज हो चुका है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में हरमनप्रीत कौर की टीम सुपरनोवाज ने स्मृति मंधाना की टीम ट्रेलब्लेजर्स को 49 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरनोवाज की टीम 20 ओवर में 163 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में ट्रेलब्लेजर्स 20 ओवर में नौ विकेट पर 114 रन ही बना सकी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुपरनोवाज के लिए डिएन्ड्रा डॉटिन 17 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हुईं। अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया। उन्हें शर्मिन अख्तर ने रन आउट किया। प्रिया पूनिया 20 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें हेली मैथ्यूज ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद हरलीन देओल और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी निभाई। हरलीन 19 गेंदों पर पांच चौके की मदद से 35 रन बनाकर आउट हुए। हरलीन का विकेट गिरते ही सुपरनोवाज ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। सुने लूस 10 रन, अलाना किंग पांच रन, पूजा वस्त्राकर 14 रन, एक्लेस्टोन पांच रन, मेघना सिंह दो रन और वी चंदू शून्य पर आउट हुईं। कप्तान हरमनप्रीत ने सबसे ज्यादा 37 रन की पारी खेली। उन्होंने 29 गेंदों पर 37 रन बनाए। ट्रेलब्लेजर्स की ओर से हेली मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, सलमा खातून को दो विकेट मिले। राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव को एक-एक विकेट मिला। 164 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रेलब्लेजर्स की शुरुआत खराब रही। कप्तान स्मृति मंधाना और हेली मैथ्यूज ने पहले विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी निभाई। हेली 18 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद मंधाना भी अपना विकेट गंवा बैठीं। वे 23 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुईं। सोफिया डंकले एक रन बनाकर आउट हुईं। इन तीनों को पूजा वस्त्राकर ने पवेलियन भेजा। इसके बाद जेमिमा रॉड्रिग्स ने जरूर 24 रन की पारी खेली, लेकिन यह ट्रेलब्लेजर्स के लिए काफी नहीं था। टीम के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छुए बिना आउट हुए। इनमें सोफिया के अलावा शर्मिन अख्तर शून्य, ऋचा घोष दो रन, अरुंधति रेड्डी शून्य, सलमा खातून शून्य, पूनम यादव सात रन शामिल हैं। रेनुका सिंह 14 रन और राजेश्वरी गायकवाड़ सात रन बनाकर नाबाद रहीं। इस तरह ट्रेलब्लेजर्स की टीम 114 रन ही बना सकी। सुपरनोवाज की ओर से पूजा ने चार विकेट झटके। वहीं, अलाना किंग को दो विकेट मिले। मेघना सिंह और सोफी एक्लेस्टोन को एक-एक विकेट मिला। बीसीसीआई ने पिछले हफ्ते इस लीग के बारे में जानकारी दी थी। इस लीग में तीन टीमें हैं और सभी में 16 खिलाड़ियों को जगह दी गई हैं। विमेंस टी-20 चैलेंज का पिछला टूर्नामेंट 2020 में हुआ था जिसे ट्रेलब्लेजर्स ने ही जीता था। टूर्नामेंट में अनुभवी भारतीय खिलाड़ी मिताली राज, झूलन गोस्वामी और शिखा पांडे को टीम में जगह नहीं मिली है। आगामी सत्र महिला चैलेंज का अंतिम टूर्नामेंट होगा क्योंकि बीसीसीआई अगले साल से पूर्ण महिला आईपीएल के आयोजन की योजना बना रहा है। दोनों टीमें इस प्रकार थीं सुपरनोवाज: डिएंड्रा डॉटिन, प्रिया पुनिया, सुने लूस, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देओल, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, अलाना किंग, वी चंदू, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह। ट्रेलब्लेजर्स: स्मृति मंधाना (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, पूनम यादव, हेले मैथ्यूज, सोफिया डंकले, राजेश्वरी गायकवाड़, अरुंधति रेड्डी, सलमा खातून, रेणुका सिंह, ऋचा घोष (विकेटकीपर), शर्मिन अख्तर।