News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खेलपथ संवाद फरीदाबाद। बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव नए खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का बेहतरीन मंच प्रदान करता है। विधायक सीमा त्रिखा सेक्टर-12 खेल परिसर में चल रहे तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव में रस्साकशी गेम के खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई कर रही थीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच है कि सांसद खेल महोत्सव के जरिये गांव में छुपी प्रतिभाओं को निखारना है। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया है। विधायक सीमा त्रिखा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा अपना परिचय भी दिया। इसके बाद स्वयं रस्साकशी कर खेल शुरू करवाया। विधायक सीमा त्रिखा ने केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का खेल महोत्सव करवाने के लिए आभार जताया। इस अवसर पर एमसीएफ के संयुक्त आयुक्त गौरव अंतिल, एमसीएफ के संयुक्त आयुक्त डॉक्टर नरेश कुमार सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी और खेलप्रेमी उपस्थित रहे।