News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
16 पदक के साथ पहली बार तालिका में शीर्ष 10 देशों में भारत शामिल नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक से 15 मई तक ब्राजील के कैक्सियस डो सुल में आयोजित बधिर ओलम्पिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय दल की शनिवार को मेजबानी की। खिलाड़ियों के साथ बातचीत के दौरान मोदी ने कहा कि खिलाड़ियों ने देश का गौरव और मान बढ़ाया है। उन्होंने अपने आधिकारिक निवास पर खिलाड़ियों की मेजबानी के बाद फोटो साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘‘ मैं अपने उन चैम्पियनों के साथ बातचीत को कभी नहीं भूलूंगा, जिन्होंने ‘डेफ ओलम्पिक’ में भारत का गौरव और मान बढ़ाया है। एथलीटों ने अपने अनुभव साझा किए और मैं उनमें जुनून और दृढ़ संकल्प देख सकता था। उन सभी को मेरी शुभकामनाएं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे चैम्पियनों के कारण है कि मौजूदा ‘डेफलम्पिक’ भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ रहा है।’’ इस कार्यक्रम में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी भाग लिया। भारतीय बधिर ओलम्पिक टीम 16 पदक के साथ पहली बार तालिका में शीर्ष 10 देशों में शामिल हुई। टीम ने 2017 में सिर्फ पांच पदक हासिल किये थे। ब्राजील में भारतीय दल ने 11 खेल स्पर्धाओं में से पांच में जीत हासिल की।