News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
डबरा में हुआ ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ खेलपथ संवाद डबरा (ग्वालियर)। खिलाड़ी मोबाइल में खेलने की बजाय मैदानों में खेलें ताकि वह स्वस्थ रहते हुए खेलों में अपना करियर बनाएं तथा अपने शहर व प्रदेश को गौरवान्वित करें। उक्त सारगर्भित उद्गार डबरा में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ करते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) डबरा विवेक शर्मा ने व्यक्त किए। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विवेक शर्मा ने उपस्थित खिलाड़ियों से कहा कि आज के समय में मोबाइल में गेम न खेलते हुए यदि खिलाड़ी मैदान पर खेलें तो इससे वे मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने वर्तमान समय में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे विभिन्न खेलों के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के बारे में भी जानकारी दी। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा डबरा में 20 मई से 20 जून 2022 तक किया जा रहा है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ब्लॉक समन्वयक मुकेश बाथम ने बताया कि डबरा विकासखंड में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन साहू धर्मशाला में किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विवेक शर्मा एसडीओपी डबरा तथा विशिष्ट अतिथि विनायक शुक्ला थाना प्रभारी डबरा, पंकज दुबे, कराटे ट्रेनर महिमा, मुस्कान जैन, सलिल शिवहरे, लोकपाल जाटव मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मंचासीन सभी अतिथियों का ब्लॉक समन्वयक मुकेश बाथम द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के पंजीयन 25 तारीख तक किए जाएंगे लिहाजा विकासखंड के इच्छुक बालक-बालिका खिलाड़ी अपना पंजीयन कराते, वॉलीबॉल, बेसबॉल, टेनिस वॉलीबॉल आदि खेलों में करा सकते हैं।