News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
राष्ट्रीय पॉवरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में जीते 17 पदक
खेलपथ संवाद
कानपुर। छ्त्तीसगढ़ के दल्ली राजहरा में आयोजित राष्ट्रीय पॉवरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में कानपुर के पॉवरलिफ्टरों ने अपने दमखम का नायाब उदाहरण पेश करते हुए कुल 17 पदक जीते। इनमें छह स्वर्ण, सात रजत तथा चार कांस्य पदक शामिल हैं। कानपुर की उदीयमान पॉवरलिफ्टर सुहानी मुखर्जी जूनियर बालिका वर्ग में स्ट्रांग वूमेन के खिताब से नवाजी गई।
सौरभ गौर सचिव कानपुर पॉवरलिफ्टिंग संघ ने खेलपथ को बताया कि छत्तीसगढ़ में 11 से 15 मई तक आयोजित राष्ट्रीय पॉवरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप (जूनियर, सीनियर, मास्टर) में कानपुर के महिला-पुरुष पॉवरलिफ्टरों ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 17 पदक जीते। प्रतियोगिता में गौरव जैश्वर, राहुल तिवारी, सौरभ कुमार, कार्तिकेय गंगवार, सुहानी मुखर्जी तथा कौशिकी ने स्वर्णिम सफलता हासिल की जबकि मनीष मिश्रा, आकांक्षा पटेल, अंशिका तिवारी, खुशी यादव, आकृति कटियार, अपूर्वा सिंह, आवेश यादव ने रजत पदक तथा श्रेया गौर, यशी यादव, खुशी राजपूत और मनीष सैनी ने कांस्य पदक जीते।
इस प्रतियोगिता में होनहार पॉवरलिफ्टर सुहानी मुखर्जी को जूनियर बालिका वर्ग में स्ट्रांग वूमेन के खिताब से नवाजा गया। कानपुर के पॉवरलिफ्टरों के राष्ट्रीय स्तर पर किए गए शानदार प्रदर्शन पर खेल संगठनों से जुड़े लोगों तथा खेलप्रेमियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।