News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एविन लुइस ने पकड़ा सीजन का सबसे बेहतरीन कैच मुम्बई। आईपीएल 2022 में बुधवार की शाम कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना लखनऊ सुपर जाएंट्स से था। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कोलकाता को हर हाल में यह मैच जीतना था, लेकिन कोलकाता की टीम दो रन से यह मुकाबला हार गई। इस हार के साथ ही आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स का सफर खत्म हो गया। रिंकू सिंह से लेकर कप्तान अय्यर और नीतीश राणा ने अपनी टीम को जिताने की बहुत कोशिश की, लेकिन एविन लुईस के शानदार कैच ने कोलकाता की हार तय कर दी। इस मैच में लखनऊ के क्विंटन डिकॉक ने शतक लगाया तो उनकी पत्नी शाशा डिकॉक ने बाहुबली अंदाज में बेटी को उठाकर जश्न मनाया। वहीं, डिकॉक ने 140 रन बनाने के बाद शानदार कैच भी पकड़ा। अंत में रिंकू सिंह के आउट होने के बाद दुखी नजर आए। क्विंटन डिकॉक ने इस मैच में अपने आईपीएल करियर की सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने 70 गेंद में 140 रन बनाए। उनके शतक के बाद उनकी पत्नी शाशा डिकॉक बेहद खुश नजर आईं। शाशा ने बेटी के साथ डिकॉक के शतक का जमकर जश्न मनाया। क्विंटन डिकॉक के शतक के बाद पत्नी शाशा ने अपनी बेटी को हाथ में उठाकर बाहूबली अंदाज में जश्न मनाया। शाशा और डिकॉक लगभग चार महीने पहले ही माता-पिता बने हैं। डिकॉक ने इस मैच में अपने आईपीएल करियर की सबसे बड़ी पारी खेली। उनकी बल्लेबाजी देखकर शाशा बेहद खुश नजर आईं। उन्होंने जिस तरह से अपनी बेटी को ऊपर उठाया, उससे दर्शकों को बाहूबली फिल्म याद आ गई। कोलकाता के खिलाफ शतक लगाने के बाद क्विंटन डिकॉक ने शानदार कैच पकड़कर अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। कोलकाता की पारी के पहले ही ओवर में डिकॉक ने मोहिसन खान की गेंद पर बेहतरीन डाइव लगाते हुए कैच पकड़ा और वेंकटेश अय्यर को बाहर भेज दिया। क्विंटन डिकॉक के अलावा एविन लुइस ने भी इस मैच में शानदार कैच पकड़ा। उन्होंने कोलकाता की पारी के 19.5 ओवर में स्टोइनिस की गेंद पर रिंकू सिंह का कैच पकड़ा। इसी कैच की बदौलत लुइस ने मैच पलट दिया। यह इस सीजन का सबसे बेहतरीन कैच भी हो सकता है। लुइस ने अंदर भागते हुए डाइव लगाई और एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा। कोलकाता के लिए रिंकू सिंह ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की। रिंकू ने 15 गेंद में 40 रन की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को मैच नहीं जिता सके। उनकी पारी में चार छक्के और दो चौके शामिल थे। कोलकाता को आखिरी दो गेंदों में जीत के लिए ती रन चाहिए थे। ऐसे में लुइस ने शानदार कैच पकड़कर रिंकू को आउट कर दिया। इसके बाद रिंकू निराश होकर पवेलियन लौट गए। मैच के बाद लोगों ने रिंकू की बहुत तारीफ की। लखनऊ के लिए कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने 210 रन की नाबाद साझेदारी की। दोनों इस मैच में नाबाद रहे। इस दौरान डिकॉक ने शतक और राहुल ने अर्धशतक लगाया। आईपीएल में यह पहला मौका था, जब किसी टीम के सलामी बल्लेबाज पूरे 20 ओवर खेलकर वापस लौटे हों। वहीं, आईपीएल में यह पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी थी, जबकि आईपीएल इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी थी। क्विंटन डिकॉक ने इस मैच में 70 गेंद में नाबाद 140 रन बनाए। उनकी पारी में 10 चौके और 10 छक्के शामिल थे। यह उनके आईपीएल करियर का सबसे बड़ा स्कोर था। वहीं, आईपीएल इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी पारी थी। डिकॉक ने इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया। लखनऊ के मोहसिन खान ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 20 रन देकर तीन अहम विकेट निकाले। पहले कोलकाता की सलामी जोड़ी वेंकटेश अय्यर और अभिजीत तोमर को पवेलियन भेजा फिर आंद्रे रसेल का विकेट लेकर अपनी टीम की जीत तय कर दी थी। कोलकाता के लिए नीतीश राणा ने शानदार बल्लेबाजी की। टीम के शुरुआती दो विकेट जल्दी गिरने के बाद उन्होंने तेजी से रन बनाए। आवेश खान के एक ओवर में पांच चौके लगाकर उन्होंने 21 रन बटोरे। इस मैच में उन्होंने 22 गेंद में 42 रन बनाए, जिसमें नौ चौके शामिल थे। श्रेयस अय्यर ने भी कोलकाता के लिए कप्तानी पारी खेली और 29 गेंद में 50 रन बनाए। हालांकि, वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके, लेकिन श्रेयस ने भी दो विकेट गिरने के बाद तेजी से रन बनाए और पहले नीतीश फिर बिलिंग्स के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर मैच में अपनी टीम की वापसी कराई। अंत में रिंकू सिंह ने कोलकाता के लिए 15 गेंद में 40 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। रिंकू ने दो चौके और चार छक्के लगाए। उन्होंने सुनील नरेन के साथ मिलकर 19 गेंद में 58 रन की साझेदारी की। स्टोइनिस ने मैच की आखिरी दो गेंदों में विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिला दी। इससे पहले उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर का विकेट भी निकाला था। आखिरी ओवर की शुरुआती चार गेंदों में स्टोइनिस ने 18 रन दे दिए थे, लेकिन अगली दो गेंदों में दो विकेट लेकर टीम को मैच जिता दिया। अब अगले मैच में गुजरात के खिलाफ उनके पास हैटट्रिक पूरी करने का मौका रहेगा।