News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
मुझे शेन बॉन्ड के खिलाफ खेलने में होती थी परेशानी मुम्बई। भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के पूर्व तूफानी गेंदबाज और 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर शोएब अख्तर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अख्तर गेंदबाजी के दौरान 'चकिंग' करते थे। 2000 के दशक में मैदान पर सहवाग और अख्तर के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलती थी। कई मैचों में सहवाग अख्तर पर हावी रहे तो कभी अख्तर ने सहवाग को अपनी स्पीड से काफी परेशान किया था। भारत के पूर्व बल्लेबाज ने 'होम ऑफ हीरोज स्पोर्ट्स18' से बातचीत में कहा- अख्तर भी ये बात जानते थे कि वह 'चकिंग' करते थे। नहीं तो आईसीसी उन पर प्रतिबंध क्यों लगाता? ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली का एक्शन सही था, इसलिए उनकी गेंदों पर रन बनाना आसान था। अख्तर के सामने यह अनुमान लगाना मुश्किल होता था कि उनका हाथ और गेंद कहां से आएगी। सहवाग ने कहा कि न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड के खिलाफ खेलने में भी उन्हें परेशानी होती थी। सहवाग ने कहा- मुंबई इंडियंस के मौजूदा कोच शेन बॉन्ड उस वक्त के सबसे कठिन गेंदबाज थे। बॉन्ड की गेंदें शरीर के पास काफी तेजी से आती थीं, भले ही वह ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाजी करते हों। सहवाग ने कहा- मुझे ब्रेट ली के सामने इतनी परेशानी नहीं होती थी। वहीं, अगर मैं शोएब अख्तर को दो चौके या छक्के मार देता था तो वह बीमर या यॉर्कर फेंकते थे। सहवाग ने बताया कि उनकी अब भी अख्तर से अच्छी दोस्ती है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली को लेकर भी बात कही। सहवाग ने कहा- सचिन, गांगुली, द्रविड़ और लक्ष्मण 150 से 200 गेंद खेलकर शतक बनाते थे। अगर मैं भी उसी औसत से खेलता तो मुझे कोई याद नहीं रखता। मुझे अपनी अलग पहचान बनाने के लिए उनसे तेज रन बनाने थे। मैंने कभी खुद को सीमित नहीं किया और हमेशा ही तेज रन बनाने की कोशिश की।