News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
टॉप दो में जगह पक्की मुंबई। गुजरात टाइटन्स ने पहले गेंदबाजों की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स को कम स्कोर पर रोककर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (फोटो में) के अर्धशतक की मदद से रविवार को यहां आईपीएल मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की। इसके साथ ही वह टॉप दो में पहुंच गई है। चेन्नई सुपर किंग्स ने सलामी बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ (53 रन) के अर्धशतक की मदद से पांच विकेट पर 133 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटन्स को साहा (57 गेंद, 8 चौके, एक छक्का) ने जीत की ओर अग्रसर किया, जिससे टीम ने 5 गेंद रहते 3 विकेट पर 137 रन बनाकर जीत हासिल की।