News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
परनीत-अदिति और साक्षी की तिकड़ी का कमाल खेलपथ संवाद नई दिल्ली। भारतीय तीरंदाजों ने एशिया कप चरण दो में सुलेमानिया में मंगलवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण और एक कांस्य पदक हासिल किया। परनीत कौर, अदिति स्वामी और साक्षी चौधरी की तिकड़ी ने कजाखस्तान को 204-201 से हराकर महाद्वीपीय प्रतियोगिता में पहला स्वर्ण पदक दिलाया। प्रथमेश फुगे, ऋषभ यादव और जावकर समाधान की पुरुष टीम ने बांग्लादेश को एकतरफा फाइनल मुकाबले में 224-218 से मात देकर दूसरा स्वर्ण पक्का किया। समाधान ने कांस्य पदक के प्लेऑफ मुकाबले में कजाखस्तान के सर्जेई खिस्ट्रीज को 147-145 से हराकर दूसरा पदक जीता। भारत ने कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में तीसरा स्वर्ण पदक जीता जब प्रथमेश और परनीत की जोड़ी ने कजाखस्तान के अदेल झेशेनबिनोवा और खिस्ट्रीज की जोड़ी को 158-151 से मात दी। प्रतियोगिता के अंतिम दिन बुधवार को भारतीय तीरंदाज टीम सात स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक के लिए चुनौती पेश करेगी।