News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अमेरिकी अरबपति टॉड बोहली की अगुवाई वाले ग्रुप का होगा स्वामित्व लंदन। अमेरिकी अरबपति टॉड बोहली की अगुवाई वाले समूह लॉस एंजिलिस डोजर्स ने रूसी अरबपति रोमन अब्रामोविच से चेल्सी फुटबॉल क्लब खरीद लिया है। माना जा रहा है कि इस क्लब को 2.5 अरब पौंड (23 हजार 739 करोड़ रुपये) में खरीदा गया है। इसके अलावा 1.75 बिलियन पौंड (16 हजार 617 करोड़ रुपये) का निवेश क्लब को बेहतर करने के लिए टीम और स्टेडियम में किया जाएगा। कुल मिलाकर लगभग 40 हजार 357 करोड़ रुपये में यह सौदा हुआ है। फीफा क्लब विश्वकप विजेता क्लब 19 साल से अब्रामोविच के पास था लेकिन रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद ब्रिटेन में लगी पाबंदियों के बाद अब्रामोविच ने प्रीमियर लीग क्लब को बेचने का फैसला किया। लगभग दो महीने के प्रक्रिया के बाद क्लब की ब्रिकी का सौदा हुआ है जो महीने के अंत तक पूरा हो सकता है। क्लब का मौजूदा लाइसेंस 31 मई को खत्म हो रहा है और इससे ठीक तीन सप्ताह पहले इस समझौते का एलान किया गया है। चेल्सी ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा चेल्सी फुटबॉल क्लब यह पुष्टि करता है कि टॉड बोहली, क्लियरलेक कैपिटल, मार्क वॉलटर और हांसजोर्ग विस की अगुवाई वाले ग्रुप को क्लब का स्वामत्वि सौंपने के लिए शर्तें तय हो गई हैं। एनबीए और बेसबाल में भी है बोहली की हिस्सेदारी अमेरिका की बास्केटबॉल लीग एनबीए में टॉड बोहली की दो टीमों में हिस्सेदारी है। पुरुष टीम लॉस एंजिलिस लेकर्स और महिला टीम लॉस एंजेलिस स्पार्क्स। वहीं, बेसबॉल लीग एमएलबी में भी उनकी एक टीम में हिस्सेदारी है, जिसका नाम है लॉस एंजेलिसन डॉजर्स। अब्रामोविच ने चेल्सी फुटबॉल क्लब को 2003 में खरीदा था, जिसके बाद से चेल्सी पांच बार इंग्लिश फुटबॉल चैंपियनशिप, तीन बार इंग्लिश कप, और दो-दो बार युएफा चैंपियंस लीग व युएफा यूरोपा लीग जीत चुका है।