News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
19 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी ने नडाल के बाद जोकोविच को भी हराया मैड्रिड। स्पेन के 19 साल नए टेनिस स्टार कार्लोस अल्कारेज ने सेमीफाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को लगभग साढ़े तीन घंटे चले मुकाबले में 6-7 (5), 7-5, 7-6 (5) से हराकर मैड्रिड ओपन टेनिस के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इससे पहले उन्होंने क्वार्टर फाइनल में हमवतन स्पेनिश और अपने आदर्श राफेल नडाल को हराया था। उनकी इस सीजन में शीर्ष दस में शामिल खिलाड़ियों पर छठी जीत है। इसके साथ ही अल्कारेज ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए जिन्होंने एक ही क्ले कोर्ट स्पर्धा में राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच दोनों को हराया। घरेलू दर्शकों के सामने तीसरे मैच प्वाइंट पर मैच जीतने के बाद उनके चेहरे पर बड़ी मुस्कान थी। उन्होंने कहा कि यह ऐसा मैच था जो तीसरे सेट में टाईब्रेकर तक गया लेकिन मैंने अंतिम अंक तक इसका पूरा लुत्फ उठाया। फाइनल में उनका सामना गत चैंपियन और दूसरी वरीय जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा जिन्होंने यूनान के स्टेफनोस सितसिपास को 6-4, 3-6, 6-2 से हराया। अगर दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी अल्कारेज यह फाइनल जीतने में सफल रहते हैं तो उनका सीजन का चौथा खिताब होगा। इस साल उन्होंने मियामी, रियो डि जेनेरियो और बार्सिलोना में खिताब जीते। जोकोविच इस सीजन में अभी तक एक खिताब नहीं जीत पाए हैं। उन्हें इस महीने होने वाले फ्रेंच ओपन में अपने खिताब की रक्षा करनी है। जोकोविच ने अल्कारेज की प्रशंसा में कहा, ''उन्हें जीत मुबारक, वह इसके हकदार हैं। उनके उम्र के किसी खिलाड़ी का इतना परिपक्व और साहसिक खेल दिखाना काफी प्रभावशाली है।'' महिला वर्ग में ट्यूनीशिया की ओंस जेबुर ने अमेरिका की जेसिका पेगुला को तीन सेटों के मुकाबले में 7-5, 0-6, 6-3, को हराया। दुनिया की शीर्ष दस खिलाड़ियों में शामिल पहली अरब महिला ने करियर का दूसरा खिताब जीता। पेगुला फाइनल में पहुंचने के बाद नई डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 11वें स्थान पर पहुंच जाएंगी।