News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ससेक्स के लिए लगातार चौथी बार 100 के पार मुम्बई। एक वक्त चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया की अगली दीवार माना जा रहा था, उन्हें राहुल द्रविड़ के कोच बनने के बाद टीम में अपनी जगह से हाथ धोना पड़ा। हर तरफ कहा जाने लगा कि पुजारा के लिए वापसी अब शायद संभव नहीं हो पाएगी। 34 साल के पुजारा अगर चाहते तो रिटायरमेंट ले सकते थे। आलोचना को दरकिनार करते हुए पुजारा ने इंग्लैंड की काउंटी चैम्पियनशिप में ससेक्स की ओर से खेलते हुए चौथा शतक लगा दिया है। यहीं पर एक चैम्पियन खिलाड़ी और साधारण प्लेयर का फर्क समझ में आता है। दक्षिण अफ्रीकी दौरे से लेकर रणजी ट्रॉफी तक जब उनके बल्ले से रन नहीं निकले, तो पुजारा ने इंग्लैंड में काउंटी चैम्पियनशिप का रुख किया। फिर अपनी मेहनत से वक्त, हालात और लोगों के जज्बात बदल दिए। इंग्लैंड की मशहूर काउंटी चैंपियनशिप में सेकंड डिवीजन में पुजारा पिछले 1 महीने से ससेक्स क्रिकेट क्लब के लिए खेल रहे हैं। इस क्लब की ओर से खेलते हुए पुजारा ने अभी तक चार मैच खेले हैं और हर मैच में उनके बल्ले से एक शतक निकला है। शनिवार, 7 मई को पुजारा ने मिडिलसेक्स के खिलाफ दूसरी पारी में शतक ठोक दिया। पुजारा के शतक की रफ्तार भी काफी तेज थी। आमतौर पर स्लो बैटिंग के लिए आलोचना का सामना करने वाले पुजारा ने सिर्फ 133 बॉल्स पर काउंटी चैंपियनशिप में लगातार चौथा शतक बनाया। वह दिन का खेल खत्म होने तक 149 गेंदों में ही 125 रन बना चुके थे, जिसमें 16 चौके और दो शानदार छक्के शामिल हैं। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट में मिल सकती है जगह पुजारा के लिए ससेक्स के साथ ये काउंटी सीजन शानदार गुजर रहा है। वह पहली बार इस टीम के लिए खेल रहे हैं और अभी तक हर मैच में शतक या डबल सेंचुरी जमा चुके हैं। उन्होंने अभी तक 4 मुकाबलों की 7 पारियां खेली हैं, जिसमें उनके बल्ले से 2 दोहरे शतक समेत कुल 4 शतक आ चुके हैं। भारतीय टीम को इस साल जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां पिछले साल वाली सीरीज का बचा हुआ आखिरी टेस्ट खेला जाना है। जाहिर तौर पर इस टेस्ट के लिए टीम में अपनी जगह बनाने का पुजारा ने मजबूत दावा ठोक दिया है।