News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची लखनऊ मुम्बई। आईपीएल 2022 के 53वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 75 रन से हरा दिया है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में सात विकेट पर 176 रन का स्कोर बनाया। जवाब में कोलकाता की टीम 14.3 ओवर में 101 रन पर सिमट गई। केकेआर के आंद्रे रसेल की तूफानी पारी बेकार गई। कोलकाता के 101 रन में रसेल का योगदान 45 रन का रहा। उन्होंने अपनी 19 गेंदों की पारी में तीन चौके और पांच छक्के लगाए। आवेश खान ने 13वें ओवर में रसेल को पवेलियन भेजा। इस मैच में लखनऊ के दो गेंदबाजों ने विकेट मेडन फेंका। मोहसिन ने केकेआर की पारी के दौरान पहला ओवर विकेट मेडन डाला। मोहसिन ने बिना कोई विकेट डाले बाबा इंद्रजीत को पवेलियन भेजा था। इसके बाद केकेआर की पारी का सातवां ओवर आवेश खान ने विकेट मेडन फेंका। इस ओवर में आवेश ने नीतीश को पवेलियन भेजा और कोई रन नहीं दिया। आवेश को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला। इस जीत के साथ लखनऊ की टीम अंक तालिका में गुजरात को हटाकर शीर्ष पर पहुंच गई है। उसके 11 मैचों में आठ जीत के साथ 16 अंक हैं। लखनऊ की टीम ने सिर्फ तीन मैच गंवाए हैं। गुजरात के भी 11 मैचों में 16 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट में लखनऊ गुजरात से काफी आगे है। लखनऊ का नेट रन रेट +0.703 है। वहीं, गुजरात का नेट रन रेट +0.120 है। वहीं, हार के साथ कोलकाता के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है। टीम लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। केकेआर के 11 मैचों में चार जीत और सात हार के साथ आठ अंक हैं।लखनऊ का अगला मैच 10 मई को गुजरात से है। उस मैच को जो भी टीम जीतेगी, वह अंक तालिका में शीर्ष पर बनी रहेगी। वहीं, कोलकाता की टीम नौ मई को मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में कप्तान केएल राहुल बिना कोई गेंद खेले शून्य पर रन आउट हुए। हालांकि, इससे टीम को ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। क्विंटन डिकॉक और दीपक हुड्डा ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों पर 71 रन जोड़े। डिकॉक ने इस बीच अपने आईपीएल करियर का 19वां अर्धशतक लगाया। हालांकि, वह इसके बाद ज्यादा देर मैदान पर नहीं टिक सके। लखनऊ की पारी के आठवें ओवर में सुनील नरेन ने डिकॉक को शिवम मावी के हाथों कैच कराया। अपनी पारी में डिकॉक ने चार चौके और तीन छक्के लगाए। इसके बाद हुड्डा ने क्रुणाल के साथ मिलकर पारी संभाली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 32 गेंदों पर 34 रन जोड़े। हुड्डा अर्धशतक से चूक गए और 27 गेंदों पर 41 रन बनाकर आउट हुए। हुड्डा ने पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए। क्रुणाल पांड्या 27 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने आतिशी पारी खेली। लखनऊ के लिए 19वां ओवर गेम चेंजर रहा। 18वें ओवर तक लखनऊ का स्कोर चार विकेट पर 142 रन था। इसके बाद 19वें ओवर शिवम मावी गेंदबाजी के लिए आए और इस ओवर में उन्होंने 30 रन लुटाए। मार्कस स्टोइनिस ने पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाए। चौथी गेंद पर स्टोइनिस छक्का लगाने के चक्कर में कैच आउट हो गए। स्टोइनिस ने 14 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली। इसमें एक चौका और तीन छक्के शामिल हैं। हालांकि, मावी को यहीं राहत नहीं मिली। अगली दो गेंदों पर जेसन होल्डर ने दो और छक्के लगाए। इस तरह 19वें ओवर में छह छक्के समेत कुल 30 रन आए। इससे लखनऊ का स्कोर पांच विकेट पर 172 रन तक पहुंच गया। हालांकि, आखिरी ओवर में अनुभवी टिम साउदी ने बेहतरीन गेंदबाजी की और सिर्फ चार रन खर्च किए। 20वें ओवर में दो विकेट भी गिरे। जेसन होल्डर चार गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें साउदी ने रिंकू के हाथों कैच कराया। वहीं, पारी की आखिरी गेंद पर दुष्मंथा चमीरा रन आउट हो गए। आयुष बदोनी 18 गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता की ओर से आंद्रे रसेल ने दो विकेट लिए। वहीं, साउदी, सुनील नरेन और मावी को एक-एक विकेट मिला। 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। लखनऊ की तरह कोलकाता को भी पहले ओवर में ही झटका लगा। कोलकाता को बाबा इंद्रजीत के रूप में पहला झटका लगा। मोहसिन खान ने उन्हें आयुष बदोनी के हाथों कैच कराया। इंद्रजीत छह गेंदों पर खाता भी नहीं खोल सके। पहला ओवर में मोहसिन ने विकेट मेडन फेंका। इसके बाद चौथे ओवर में कप्तान श्रेयस अय्यर भी पवेलियन लौट गए। श्रेयस नौ गेंदों पर छह रन बनाकर आउट हुए। दुष्मंथा चमीरा ने श्रेयस को बदोनी के हाथों कैच कराया। कोलकाता को पावरप्ले यानी पहले छह ओवर में ही तीसरा झटका लगा। इंद्रजीत और श्रेयस के बाद एरॉन फिंच भी फेल रहे। फिंच 14 गेंदों पर 14 रन बना सके। उन्हें जेसन होल्डर ने डिकॉक के हाथों कैच कराया। कोलकाता को पारी के सातवें ओवर में चौथा झटका लगा। आवेश खान ने नीतीश राणा को क्लीन बोल्ड किया। नीतीश 11 गेंदों पर दो रन बना सके। इस ओवर में आवेश ने कोई रन भी नहीं दिया। यह इस मैच का दूसरा विकेट मेडन रहा। कोलकाता की पारी के नौवें ओवर में जेसन होल्डर गेंदबाजी के लिए आए। इस ओवर में आंद्रे रसेल का दम देखने को मिला। उन्होंने इस ओवर में तीन छक्के और एक चौका जड़ा। इस ओवर में केकेआर ने कुल 25 रन बटोरे। ऐसा लगा कि रसेल कोलकाता को वापसी कराने में सफल होंगे, लेकिन आवेश खान ने एकबार फिर घातक गेंदबाजी की। 13वें ओवर में आवेश खान ने घातक गेंदबाजी से मैच का रुख बदल दिया। उन्होंने इस ओवर में केकेआर के आंद्रे रसेल और अनुकूल रॉय को पवेलियन भेजा। रसेल की तूफानी पारी समाप्त हुई। वे 19 गेंदों पर 45 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और पांच छक्के लगाए। आवेश की गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाने के चक्कर में रसेल थर्ड मैन पर होल्डर के हाथों कैच आउट हो गए। वहीं, ओवर की चौथी गेंद पर आवेश ने अनुकूल रॉय को विकेटकीपर डिकॉक के हाथों कैच कराया। वे खाता भी नहीं खोल सके। पारी के 15वें ओवर में कोलकाता ने तीन विकेट गंवाए। होल्डर के इस ओवर की पहली दो गेंदों पर सुनील नरेन और टिम साउदी कैच आउट हुए। वहीं, तीसरी गेंद पर हर्षित राणा के रन आउट होते ही केकेआर की टीम मैच हार गई। लखनऊ की ओर से आवेश खान और जेसन होल्डर ने तीन-तीन विकेट झटके। वहीं, मोहसिन खान ने तीन ओवर में एक मेडन और छह रन देकर एक विकेट लिया। दुष्मंथा चमीरा और रवि बिश्नोई को भी एक-एक विकेट मिला।