News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ट्रेनिंग के लिए सरकार देगी 5.5 लाख रुपये खेलपथ संवाद नई दिल्ली। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की टारगेट ओलम्पिक पोडियम योजना (टॉप्स) ने ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के तुर्की में अभ्यास शिविर में अधिक समय तक रहने के लिए 5.5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता को मंजूरी दी है। भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी चोपड़ा ने भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के साथ संयुक्त प्रस्ताव दिया था। वह इस समय तुर्की के अंताल्या में अभ्यास कर रहे हैं। चोपड़ा और उनके कोच डॉ. क्लाउस बर्तोनितेज मार्च के आखिर से तुर्की में हैं और अगले 14 दिन और अभ्यास करना चाहते हैं। वह आगामी राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल और एथलेटिक्स विश्व चैम्पियनशिप के लिए तैयारी कर रहे हैं। साई के अनुसार, आर्थिक सहायता में चोपड़ा और उनके कोच के रहने, यात्रा, खान-पान और चिकित्सा बीमा का खर्च शामिल है। इसमें दोनों को प्रतिदिन 50 डॉलर का दैनिक भत्ता शामिल है।