News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
शौर्य ने जीता कांस्य, बैडमिंटन में भी मिला स्वर्ण नई दिल्ली। भारतीय निशानेबाज धनुष श्रीकांत ने ब्राजील में चल रहे 24वें मूक बधिर ओलंपिक के तीसरे दिन भारत को स्वर्णिम शुरुआत दिलाई। उन्होंने पुरूष 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का खाता खोला। धनुष के अलावा इसी स्पर्धा में शौर्य सैनी ने भी कांस्य पदक अपने नाम किया। मूक बधिर ओलम्पिक के तीसरे दिन 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग इवेंट में आठ खिलाड़ियों के बीच फाइनल मुकाबला था। इसमें धनुष ने 247.5 के रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पर कब्जा किया। दक्षिण कोरिया के किम वू 246.6 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे वहीं भारत के शौर्य सैनी ने 224.3 का स्कोर कर तीसरा स्थान हासिल किया। पूर्व ओलम्पिक पदक विजेता निशानेबाज गगन नारंग ने धनुष और शौर्य को इस ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "जब पोडियम पर दो भारतीय झंडे एक साथ लहरा रहे हों तो इससे अच्छी फिलिंग और कुछ नहीं हो सकती। धनुष और शौर्य आपने पूरे भारत को गौरवान्वित किया है। आपके जोश, जज्बे और मेहनत को सलाम है।" बैडमिंटन में भी भारत को स्वर्ण भारत को इस मूक बधिर ओलंपिक में बैडमिंटन की टीम स्पर्धा में भी गोल्ड मिला है। भारतीय टीम ने जापान को फाइनल में 3-1 से हराकर यहां स्वर्ण जीता है। फिलहाल भारतीय टीम दो गोल्ड और एक ब्रॉन्ज के साथ पदक तालिका में आठवें पायदान पर है।