News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
14 लाख दर्शक देखना चाहते हैं इंग्लैंड-अमेरिका मैच इस बार टिकटों की कीमतों में 46 प्रतिशत की वृद्धि नई दिल्ली। फुटबॉल की संस्था फीफा को इस साल कतर में होने वाले विश्वकप फाइनल के लिए 30 लाख टिकटों का अनुरोध मिला है। इसके अलावा ग्रुप चरण के बीच होने वाले मैचों के लिए भी दशकों ने बड़ी संख्या में टिकटों की मांग की है। एसोसिएटेड प्रेस की ओर से जारी डाटा के अनुसार, 26 नवंबर को 80 हजार क्षमता वाले लुसेल स्टेडियम में होने वाले अर्जेंटीना और मेक्सिको के बीच होने वाले मैच के लिए 25 लाख टिकटों की मांग की गई है। वहीं उससे एक दिन पहले इंग्लैंड बनाम अमेरिका के मैच को 14 लाख दर्शक देखना चाहते हैं, जबकि अल बयात स्टेडियम की क्षमता 60 हजार है। दोहा के लुसेल स्टेडियम में 18 दिसंबर को होने वाले फाइनल के लिए शहर में रुकने वाले किसी भी होटल में जगह खाली नहीं है। इस साल 21 नवंबर से 18 दिसंबर तक चलने वाले टूर्नामेंट के लिए टिकटों की बिक्री के दूसरे चरण में अमेरिका, इंग्लैंड और कतर से 20 लाख से ज्यादा टिकटों की मांग की गई है। जब यह मांग क्षमता से ज्यादा होती है तो टिकट देने के लिए रैंडम ड्रॉ का इस्तेमाल किया जाएगा। फीफा से जहां फाइनल के लिए 30 लाख टिकटों की मांग की गई है, जबकि अंतरराष्ट्रीय प्रशंसकों के लिए 2018 के फाइनल की तुलना में इनकी कीमतें 46 प्रतिशत तक बढ़ा दी गई हैं। फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए सबसे महंगी टिकट इस बार साढ़े 12 लाख रुपये (1607 डॉलर) रखी गई है।